गीता महोत्सव को लेकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने करवाया आनलाईन पंजीकरण
हरियाणा पैवेलियन में नजर आएगी प्रदेश की संस्कृति, उपायुक्त ने महोत्सव को लेकर समय रहते तैयारियां करने के दिए निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में देश के कोने-कोने से आने वाले राष्टï्रीय और राज्य स्तरीय शिल्पकारों को विशेष तवज्जो दिया जाएगा। इन शिल्पकारों की सूची तैयार करने के आदेश उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला के अधिकारियों को दिए गए है। इतना ही नहीं सभी अधिकारियों को महोत्सव की तैयारियां समय रहते पूरा करने के आदेश दिए गए है। इन तैयारियों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त मुकुल कुमार मंगलवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता ने आनलाईन क्विज प्रतियोगिता, शिल्प व सरस मेला, संस्थाओं के सहयोग, कलाकारों के ठहरने व खाने की व्यवस्था, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाले 3 दिवसीय गीता सेमिनार, शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले वैश्विक गीता पाठ व प्रतियोगिताओं, पुरुषोत्तमपुरा बाग में राज्य स्तरीय विकासात्मक प्रदर्शनी, आजादी के अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी, विश्व गुरु भारत की प्रदर्शनी, 48 कोस तीर्थों की प्रदर्शनी, हरियाणा पैवेलियन, मैराथन, पेंटिंग प्रतियोगिता, दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर अभी तक की गई तैयारियों की फीडबैक रिपोर्ट दी है। उपायुक्त ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपनी-अपनी कमेटी से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लेंगे, जहां कोई भी कमी है उसे तुरंत पूरा करेंगे ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सके।
उन्होंने शहर के सभी शौचालयों को चालु हाालत में करने, ब्रह्मसरोवर को स्वच्छ और सुंदर बनाने, शहर की सफाई व्यवस्था करने, सडक़ों को दुरुस्त करने, विभागीय होर्डिंग्स को ठीक करने के आदेश देते हुए कहा कि महोत्सव की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस बैठक में केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय बसीन, एसडीएम नरेन्द्र मलिक, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद सतबीर कुंडू, डीएमसी भारत भूषण गोगिया, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम सोनू राम, जीएम रोडवेज अशोक कुमार, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, प्रोफेसर तिजेन्द्र शर्मा, डा. महा सिंह पूनिया, एनजेडसीसी के अधिकारी मौजूद थे।