न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। उपायुक्त विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की प्रेस प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस प्रजातंत्र की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि न केवल वर्तमान समय में बल्कि देश की आजादी के समय भी अंग्रेजी हकूमत के विरूद्ध जनमत तैयार करने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यही नहीं आजादी से पूर्व भी समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक बुराईयों को मिटाने में तत्कालीन मीडिया ने अपना सहयोग दिया है। उन्होने कहा कि मीडिया के लोग सामान्य कवरेज के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा, युद्ध, उपद्रव व अन्य कठिन परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज तक ऐसी घटनाओं की जानकारी पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और प्रेस के बेहतर तालमेल से समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है। उन्होने कहा कि जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों में कुछ ऐसी समस्याएं हो सकती है जो किसी कारणवश प्रशासन के ध्यान में नहीं आती है और ऐसी सूचनाओं को समाचार व मीडिया के अन्य साधनों के माध्यम से उजागर करके प्रशासन में ध्यान में लाने में मीडिया अपना सक्रिय योगदान देता है। उन्होंने प्रशासन के साथ अम्बाला जिला के मीडिया के सहयोग की सराहना की और भविष्य में भी इसी तालमेल के साथ काम करने की उम्मीद जाहिर की। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार प्रतिनिधियों ने उपायुक्त का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डा0 अनिल दत्ता, डा0 विरेश शांडिल्य, डा0 अशोक अंटवाल, रतन सिंह ढिल्लो, सौरभ कपूर, निखिल सोबती, नितिश शर्मा, नरेन्द्र सिंह भाटिया, भूपिन्द्र सिंह भाटिया, सुनील मान, तरूण कपूर, आरती दलाल, नितिन, राजेश शांडिल्य, अंखिल वर्मा, तनू, अंशुल, प्रदीप अंटाल के साथ-साथ अन्य प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।