अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने पर दिल्ली जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान
50 हजार रुपए की नगद राशि भी मिली इनाम में, साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।
भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के साइकिलिंग खिलाड़ी तैयार करने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से 17 नवंबर को नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में किया गया। इस प्रशंसा पत्र के साथ-साथ साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच को 50 हजार रुपए की राशि भी इनाम के रुप में दी गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा के प्रभारी एवं साइकिलिंग कोच कुलदीप सिंह वडैच को पिछले 4 वर्षों में 5 अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग खिलाड़ी और 11 से ज्यादा राष्ट्रीय साइकिलिंग खिलाड़ी तैयार करने पर साई की तरफ से यह सम्मान दिया गया है।
देशभर में पिछले 4 वर्षों में सराहनीय कार्य करने वाले प्रशिक्षकों के नामों को लेकर एक चयन कमेटी का गठन किया गया था, इस चयन कमेटी ने सभी प्रशिक्षकों की परफॉर्मेंस का बारीकी से आंकलन किया। इस चयन कमेटी ने साई के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच का नाम कुरुक्षेत्र से चयनित किया। इस प्रशिक्षक के प्रयासों से साई सेंटर कुरुक्षेत्र से पिछले कई सालों से लगातार राष्टï्रीय और अंतराष्टï्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा रहे है। भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली के महा-निदेशक संदीप प्रधान और सोनीपत रिजन की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा ने इस उपलब्धि को लेकर प्रशिक्षक कुलदीप सिंह वडैच को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साई की तरफ से अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले प्रशिक्षकों और खिलाडिय़ों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने साई के महानिदेशक संदीप प्रधान और कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी कुरुक्षेत्र साई सेंटर से साइकिलिंग के ही नहीं सभी खेलों के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल करे।