पोली पैक, गत्ते के डिब्बे व रसायन सामग्री सहित बनाने का सामान भी बरामद
चार आरोपियों को रंगे हाथ 4 लाख 17 हजार रुपए सहित किया गिरफ्तार
मई महीने में भी हुई थी छापेमारी, सब स्टैण्डर्ड साबित हुआ था पकड़ा गया माल
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर से सटे किशनपुरा के रघु नगर में पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ नेएक ऑयल फैक्ट्री पर छापेमारी कर नकली देसी घी बनाने के गोरखधंधे भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गोरखधंधे में शामिल दो फैक्ट्री मालिकव उमके दो कारिंदों को काबू कर लिया है।जिले के फ़ूड सेफ्टी विभाग व पुलिस की सयुंक्त कार्यवाई लगभग 20 घंटे चली। जांच में दो आशु वासी राम नगर जींद व रोशन वासी रोहतक रोड जींद व उनकी दो लेबर शैलेश वासी गांव कांखरा, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) व वीरेंद्र वासी दतिया, मध्यप्रदेश) को मौके से काबू किया है। युवको के खिलाफ थाना सदर जींद में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी गई।
इनके कब्जे से 952 लीटर नकली देसी घी व चार लाख 17 हज़ार रुपया भी बरामद किया गया है।शुक्रवार देर शाम को डिटेक्टिव स्टॉफ़ इंचार्ज निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने विस्तार से बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए रोहतक रोड बाईपास चौक पर मौजूद थी कि इस बीच टीम को गुप्त सूचना मिली की आशु वासी राम नगर रोहतक रोड जींद, रोशन वासी रोहतक रोड जींद, रामनिवास वासी अजमेर बस्ती भिवानी रोड जींद, कपिल व दीपक वासी गुरुद्वारा कॉलोनी किशनपुरा रघु नगर जींद में सांवरिया फूड इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री चलती है। जिसमें रिफाइंड ऑयल व डालडा घी में केमिकल्स मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है। बाद में उसे पैकिंग कर हरियाणा दीप, हरियाणा उत्सव, नक्श डेयरी, कन्हैया डेयरी, हरियाणा डेयरी सुपर व वीटा घी के नाम से बाजार में बेचा जाता है। यह घी तैयार करने में अवैध तरीके से डोमेस्टिक सिलेंडर भी उपयोग में लाए जाते हैं, जिस पर टीम ने मौके पर रैड कर आशु, रोशन व उनकी लेबर शैलेश और वीरेंद्र को नकली घी की पैकिंग करते हुए काबू किया है।
बरामद समान की पूर्ण जानकारी–मौका पर नकली घी तैयार करने हेतू दो बङे लोहे के घान (चौकोर कङाहे), दो छ:-छ: चुल्हे वाली भट्ठी लोहा जिसके साथ प्लास्टिक की पाईप से रैगुलेटर मय सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी लगा हुआ, दो खाली सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी व एक खाली सिलेण्डर भारत कम्पनी कमर्शियल, दो एचपी, एक इण्डेन कम्पनी के खाली डोमेस्टिक सिलेण्डर, एक पलटा लोहा, पेटियों पर बेल्ट लगाने वाली एक मशीन, तीन टेटरा मशीन, दो लोहा डिब्बा पर सील लगाने वाली मशीन, एक लोहे के पीपे पर ढक्कन लगाने वाली मशीन लोहा, एक गन बैल्ट, दो इलैक्ट्रोनिक कांटा, दो गरम हवा के फव्वारे, 5 थैली मार्का वीटा कम्पनी कुल 5 लीटर घी, 22 पेटी एक लीटर पैंकिंग मार्का नक्श कुल घी 396 लीटर, 3 पेटी आधा लीटर पैकिंग मार्का नक्श कुल 54 लीटर, 2 लीटर की 9 प्लेन पीपी कुल 18 लीटर घी, 1 लीटर की 122 पीपी कुल 122 लीटर घी, 1 लीटर के पाउच 43 कुल 43 लीटर घी, आधा लीटर के 48 पाउच कुल 24 लीटर घी, 1 लीटर के डिब्बे कुल 17 लीटर घी, 2 लीटर के 18 डिब्बे कुल 36 लीटर घी, 6 टीन नक्श कम्पनी कुल 90 लीटर घी, 4 टीन प्लेन कुल 60 लीटर घी, 3 टीन वीटा कुल 45 लीटर घी, 2 टीन मधुसूधन कम्पनी कुल 30 लीटर घी, एक लीटर पैकिंग पेटी 14 मार्का कन्हैया कम्पनी कुल 210 लीटर घी, आधा लीटर पैकिंग पेटी 4 मार्का कन्हैया कम्पनी 60 लीटर घी, 2 टीन हरियाणा दीप कुल 30 लीटर घी , 1 टीन हरियाणा उत्सव कुल 15 लीटर घी, 1 टीन राधा-कृष्ण कुल 15 लीटर घी , 1 टीन कन्हैया लाईट वनस्पति कुल 15 लीटर घी, 1 टीन हरियाणा डैयरी कुल 15 लीटर घी, 1 टीन पारको कुल 15 लीटर घी, 1 टीन लार्ड कृष्णा कुल 15 लीटर घी, 1 टीन नक्श डैयरी कुल 15 लीटर घी , 16 टीन रसोई गोल्ड वनस्पति रिफाईंड कुल 240 लीटर , 6 टीन गौरव वनस्पति रिफाईंड 90 लीटर, 45 टीन अवसर वनस्पति रिफाईंड कुल 675 लीटर , 16 टीन बैस्ट च्वाईस वनस्पति रिफाईंड कुल 240 लीटर, 4 टीन वील क्रीम वनस्पति रिफाईंड कुल 60 लीटर, नक्श डैयरी के खाली कार्टून कुल 7077, नक्श डैयरी के खाली लोहा डिब्बा 1030 ,बिना मार्का लोहा पीपा 505, कन्हैया लाईट के लोहा डिब्बा कुल 222, 2 लीटर के 1535, 1 लीटर के 72, आधा लीटर के 4160 डिब्बे लोहा, गत्ता पैकिंग बिना मार्का 1300, कन्हैया लाईट के गत्ते 205, प्लेन पन्नी की पेटी 38, हरियाणा दीप के रैपर की पेटी कुल 31, हरियाणा उत्सव की रैपर की पेटी 32, नक्श डैयरी के खाली गत्ता डिब्बे 216, लोहा मशीन की बैल्ट पेटी 14, 6 कट्टे पन्नी पार्को कम्पनी, 9 पेटी पन्नी श्री कृष्णा कम्पनी, 19 बण्डल गत्ता हरियाणा उत्सव, 20 बण्डल गत्ता हरियाणा दीप, 19 बण्डल गत्ता कन्हैया लाईट, 44 बण्डल गत्ता श्री कृष्णा, 80 बण्डल गत्ता राधा कृष्णा, 180 बण्डल गत्ता डैयरी सुपर, 60 बण्डल गत्ता हरियाणा डैयरी सुपर, 52 बण्डल गत्ता पारको, 4 डिब्बे चिपको कुल 20 लीटर, नक्श खाली डिब्बा लोहा डैयरी 7800 , पारको खाली डिब्बा लोहा 5 लीटर कुल 1690, 5 बोरे खाली प्लास्टिक डिब्बे व ढकक्न कुल 2000, नक्श डैयरी खाली डिब्बा लोहा 6384, 16400 रैपर प्लेन पन्नी, पारको प्योर रैपर 20000, हरियाणा उत्सव रैपर 15000, श्री कृष्णा रैपर 5000, महादीप गोल्ड रैपर 10000, हरियाणा डैयरी सुपर रैपर 20000, कन्हैया लाईट रैपर 5000 , नक्श डैयरी रैपर 3000, हरियाणा डैयरी रैपर 1000, भारत सरकार होल मार्क 2 पेज, 22 मोहरे प्राप्त हुए। -कागजात व लाइसेंस नहीं पेश कर सके फैक्ट्री मालिक-फैक्टरी मालिक से देशी घी बनाने के सम्बन्ध में कागजात/ लाईसैन्स मांगा जो पेश ना कर सके। जिसमें से डा. भंवर सिहं जिला फुड सेफ्टी अधिकारी द्वारा नक्श डैयरी का एक नमुना 500एमएल, लूज वनस्पति का एक नमुना 400 एमएल, एक सील बन्द प्लास्टिक जार वनस्पति 1 लीटर, वनस्पति सील बन्द पोली पैक 500 एमएल, वीटा प्योर घी पैकड डुप्लीकेट वीटा पाउच 1 लीटर, कन्हैया लाईट देशी टैस्ट 1 पैकेट 500 एमएल के अलग-2 नमुने व मौका से दो प्लास्टिक डिब्बा में रसायन कैमिकल फलेवर प्राप्त हुआ। रसायन केमिकल कान्टा से वजन किया तो एक मे 1490 व दूसरे मे 1420 ग्राम हुआ।-मई में भी हुई थी छापेमारी-रघु नगर की इस फैक्ट्री में इसी वर्ष सीएम फ़्लाइंग की मई महीने में भी छापेमारी हुई थी। उस समय काफी मात्रा में नकली घी व विभिन्न के खाली रेपर व अन्य सामग्री पकड़ी गई थी। मामला भी दर्ज हुआ था और बरामद सामग्री सब स्टैण्डर्ड मिली थी, जिसका अदालत में केस विचाराधीन है।