न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। भूपेंद्र नगर कालोनी निवासी 67 वर्षीय वेद सिंह ने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली। मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट में रोहतक रोड पर दो ट्रक बॉडी मेकर रसूल व रजाक बाडी मेकर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए हैं। शहर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे रवि ने बताया कि उसका पिता हैफेड से सेवानिवृत होने के बाद रोहतक रोड पर रसुल बॉडी मेकर की दुकान पर चौकीदारी का पिछले कई वर्षों से काम कर रहा था। जिसके बाद मार्च 2020 में दुकान मालिक रसूल के साथ कहासुनी होने पर वहां काम करना छोड़ दिया था।
इसके बाद उसका पिता ट्रक यूनियन रोहतक रोड पर मलिक के पास काम करने लग गया। इसके चलते 19 नवंबर सायं को एक कार में सवार होकर रसूल व रजाक केयर और रसूल बाडी मेकेर के दो कर्मचारी उनके घर पर आए और उसके पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मलिक की दुकान पर चौकीदारी करने के लिए गए हुए हैं। इसके बाद रसूल व रजाक दोनों घर से चले गए। जिसके कुछ समय बाद वह उसके पिता को लेने के लिए मलिक की दुकान पर गया तो वहां पर रसुल व रजाक ने उसके पिता को धमकाकर दोबारा अपनी दुकान पर काम करने के लिए कह रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर वह दोबारा उनके पास काम नहीं करेंगे तो उनको चोरी के आरोपी में फंसा देंगे। उनके द्वारा की गई बेइज्जती से उसके पिता आहत हो गए। रात को वह घर में अपने कमरे में खाना खाकर सोने के लिए गए थे।
जब सुबह उसका पिता कमरे से बाहर नहीं आया तो उन्होंने लगभग आठ बजे कमरे में जाकर देखा तो उसका पिता पंखे पर लगे फंदे पर लटका हुआ था। जिसको उसने रस्सी काटकर नीचे उतारा और शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें रसुल व रजाक द्वारा की गई बेईज्जती व चोरी के आरोप से आहत होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी। -ट्रक बॉडी मेकर के रसुल व रजाक के खिलाफ मामला दर्ज-शहर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि सुसाइड नोट व मृतक के परिजनों के बयान पर वेद सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में रसुल व रजाक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।