विधायक सुभाष सुधा के आदेशों के बाद स्वच्छता अभियान में तेजी
शहर की प्रमुख सड़कों को बनाया स्वच्छ, लापरवाही नहीं होगी सहन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 से पहले शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम किया जाना है। इस विषय को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ काम कर रहे है। इतना ही नहीं विधायक के आदेशों के बाद स्वच्छता अभियान में तेजी आई है और सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्य पूरा होने के बाद प्रशासन के विशेष व्हाट्सअप ग्रुप में फोटो भी अपलोड कर रहे है। विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को नगर परिषद के अधिकारियों से स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सुबह से सभी सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने के अभियान में लग गए थे।
इस अभियान के दौरान बिरला मंदिर जोन 2, आजाद नगर, सेक्टर 5 की मार्किट, सेक्टर 7 की मार्किट, कृष्णा नगर गामड़ी वाला मुख्य मार्ग, जोन 6, जोन 2, वार्ड 19 निकट रेलवे स्टेशन, नया बस स्टेंड, पटेल नगर जोन 5, बाला जी मदिर सहित शहर के सभी हिस्सों में सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर की सडक़ों पर पैच वर्क का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। इस कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि रिपेयर वर्क के दौरान गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस शहर को साफ बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे है। इस कार्य में शहर के लोगों का सहयोग भी जरूरी है। सभी लोगों से अपील की जा रही है कि लोग सडक़ों व खुल में कचरा ना फैंकें और गंदकी केवल डस्टबीन में भी डालने का प्रयास करें।