मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने बनाया वित्तीय संतुलन
कर्मचारियों को प्रतिमाह दिया गया वेतन
महामारी के दौरान भी स्वार्थ से ऊपर नहीं उठ पाए विपक्षी दल
विकट परिस्थितियों में कार्य करना साहसिक कदम
चौबीसी परिवार रोहतक का कार्य सराहनीय
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी में भी विपक्षी दल स्वार्थ पूर्ण राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाए, जबकि दूसरी ओर भाजपा ने राजनीतिक स्वार्थों को त्याग कर इस भयंकर आपदा में समाज सेवा करने का कार्य किया। मूलचंद शर्मा आज झज्जर रोड स्थित जनजाति धर्मशाला में चौबीसी परिवार रोहतक द्वारा आयोजित 100वें टीकाकरण शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी आमजन को गुमराह करने का प्रयास किया गया, यहां तक इस टीके को बीजेपी की वैक्सीन का नाम देने तक का भी प्रयास विपक्षी दलों ने किया। उन्होंने कहा कि आज सच्चाई सबके सामने आ गई है। भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने 100 करोड़ की आबादी को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर का कोई खास प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 के दौरान आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया, यहां तक कि प्रवासी मजदूरों के भोजन, दवा के अलावा उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा किया गया।मूलचंद शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान जहां सभी कारोबार ठप हो गए थे। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पूर्ण संतुलन बनाए रखा और अपने कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन समय पर उपलब्ध कराने का कार्य किया, जबकि कई राज्य ऐसे थे जहां पर कर्मचारियों को कई-कई माह तक वेतन नहीं मिल पाया था। कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा समय था, जिसने परिवार के सदस्यों को ही एक दूसरे से दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। अपने पराए हो गए थे और चारों ओर हाहाकार का माहौल था।
उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में समाज सेवा का कार्य करना निश्चित रूप से एक साहसिक कदम था। इसके लिए उन्होंने चौबीसी परिवार संस्था को बधाई दी और कहा कि ऐसे हालातों में परिवारों व विभिन्न संगठनों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोहतक एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सदैव ही विकट परिस्थितियों में सामाजिक व धार्मिक दिशा देने का कार्य किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने करोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाली चौबीसी परिवार रोहतक संस्था को 11 लाख रुपए के अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।