खेल मंत्री संदीप सिंह ने वात्सल्य वाटिका के बच्चों को किया सम्मानित
खेल मंत्री ने अपने निजी कोष से 2.50 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा
स्वामी हरि ओम दास परिव्राजक के कार्यों की प्रशंसा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि देश का युवा पीढ़ी को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने का अनोखा कार्य वात्सल्य वाटिका में किया जा रहा है। इस वाटिका में गरीब बच्चों को शिक्षित करने में स्वामी हरि ओम दास परिव्राजक द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। खेल मंत्री संदीप सिंह रविवार को अमीन रोड पर स्थित वात्सल्य वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, स्वामी हरिओम दास परिव्राजक, प्रधान ओम प्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष संत राजेंद्र सिंह, सचिव ओम प्रकाश गेरा, धीरज गुलाटी ने विधिवत रूप से दीप शिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने निजी कोष से 2 लाख 50 रुपए की राशि देने की घोषणा की हैै। खेल मंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में हमारे जीवन में जो भी घटता है, वह हमारे जीवन में एक कहानियों की तरह होता है और इन्हीं कहानियों से हमें अपने जीवन का गोल यानी लक्ष्य मिलता है। प्रतिदिन घटित होने वाली यह कहानियां ही हमें अपने लक्ष्य तक आगे बढ़ाने में मदद करती है। ये जो बच्चे है, यह अभी बहुत छोटे है, इन्हें अभी भविष्य के बारे में, अपने आने वाले समय के बारे में और उन्हें क्या बनना है, इसके बारे में स्वामी जी जब इन्हें बताते होंगे, तो इनका गोल बनता होगा, यह भी अपने लक्ष्य को पाने के बारे मे सोचते होंगे। यह बच्चे कामयाब बने, अपने लक्ष्य तक पहुंचे, इसके लिए हमें इनका सहयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है और छोटे-छोटे बच्चों की सर्दियों की ड्रेस, स्वेटर, गर्म कपड़ों इत्यादि के लिए वह अपने निजी कोष से ढाई लाख रुपए इन बच्चों को देंगे। स्वामी जी जो कार्य कर रहे है, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, शिक्षा से जहां बहुत बड़ा ज्ञान मिलता है वहीं यह एक दान भी है। इन बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्वामी जी के साथ-साथ में सभी का धन्यवाद करता हूं। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वामी हरि ओम परिव्राजक ने मेहमानों का स्वागत करते करते हुए विद्यालय की तमाम गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रधान ओम प्रकाश मित्तल ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।