न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली,11सितंबर। बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आर्य समाज के क्रांतिकारी नेता स्वामी अग्निवेश का आज निधन हो गया। आंध्र प्रदेश में 21 सितंबर 1939 को जन्मे स्वामी अग्निवेश 81 वर्ष के थे। उन्होंने आज दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे सोमवार को लीवर से जुड़ी बीमारी से ग्रस्त थे और इसके चलते उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रह चुके स्वामी अग्निवेश कई आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर आगे और चर्चा में रहे। कुछ साल पहले उन पर हुए हमले की वजह से वे काफी चर्चा में रहे थे। स्वामी अग्निवेश के निधन पर राहुल गांधी बिहार के सीएम नीतिश कुमार,बसपा सुप्रीमो मायावती सहित कई राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया है।