शहीदों का अपमान करने वाली नर्तकी से पदमश्री पुरस्कार वापिस लेकर करें गिरफ्तारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।देश के लिए 2014 से असली आजादी बताने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे एवं हिन्दू रिपब्लिकन आर्मी के अध्यक्ष पंडित सुजीत आजाद ने केंद्र सरकार से देश के लिए मर-मिटने वाले शहीदों का अपमान करने पर विवादित ब्यान देने वाली रानौत को तुरंत गिरफ्तार करके मृत्युदंड देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक नर्तकी शहीदों का अपमान करती हैं और सरकार उस पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार नहीं करती। केंद्र सरकार तुरंत नर्तकी से पदमश्री आवार्ड छीनकर गिरफ्तार करें अन्यथा देश भर में एक माह बाद 28 राज्यों में आंदोलन चलेगा। इस आंदोलन की बागडोर युवाओं के हाथों में होगी, जिसे रोकना सरकार के बस की बात नहीं होगी।
पंडित सुजीत आजाद जींद में गोहाना बाईपास चौक के नजदीक वरदान अस्पताल की निदेशक एवं समाज सेविका के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित उनके सम्मान समारोह में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर मीना शर्मा, श्री लज्जाराम आश्रम के अध्यक्ष राजेश स्वरूप शास्त्री, जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन कुमार शास्त्री, हिन्दू रिपब्लिकन आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरानंद शर्मा, अनिल तुषिर, रघुनन्दन, सुरेंद्र, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रधान ओमनारायण शास्त्री, सोनू घोघडिय़ा, रघुबीर भारद्वाज, संजीव आशरी, राजेंद्र कौशिक, बीरेंद्र खर्ब, विशाल गे्रवाल, भीष्म वशिष्ठ, धर्मबीर पिंडारा, राकेश वत्स, डॉ. अनिता, विजय सचदेवा, राम सुनेजा, उदिता वत्स, सागर कौशिक सहित अनेकों समाज सेवी एवं संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।
समाज सेविका मीना शर्मा ने समारोह में सुजीत आजाद को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके परिवार को देश का गौरव बताया। इस मौके पर सुजीत आजाद ने कहा कि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस ना कर सकें, इसके लिए केंद्र सरकार को ऐसे विवादित ब्यान देने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी जरूरी हैं। जिन शहीदों के बलिदान से आज देश आजादी की सांस ले रहा है, उनका अपमान इस देश की जनता कदापि सहन नहीं करेगी। नशे से घिरा हुआ बॉलीवुड कुछ भी बकवास कर दें और सरकार कुछ भी ना करें, यह होने नहीं दिया जाएगा। इसलिए देश के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्तकी से तुरंत पुरस्कार वापिस लेकर तत्काल गिरफ्तार करवाये और मौत की सजा दें। सुजीत आजाद ने कहा कि केंद्र यदि उनकी मांग की अनदेखी करता है तो शहीदों के परिजन और देश का 65 प्रतिशत युवा एक माह बाद तमाम 28 राज्यों में आंदोलन छेड़ेगा।
-नकेल कसने के लिए सरकार बनाये कानून-चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद ने कहा कि देश के शहीदों का अपमान करने वाली अभिनेत्री को मृत्युदंड देने के साथ-साथ केंद्र सरकार ऐसे कानून का प्रावधान करें, जिसके चलते भविष्य में कोई भी आजादी के मतवालों का अपमान ना कर सकें। आने वाली पीढिय़ा याद रखेगी कि जिसने शहीदों का अपमान किया था, उसे मौत की सजा मिली थी।-बॉलीवुड का भी करेंगे बहिष्कार-हिन्दू रिपब्लिकन आर्मी के अध्यक्ष सुजीत आजाद ने कहा कि कंगना को सजा ना देने पर एक माह बाद जो आंदोलन होगा, उसमें बॉलीवुड का भी बहिष्कार होगा। नशे में कोई कुछ भी कहे, इसकी छूट नहीं दी जा सकती। अगर राष्ट्र हित और शहीदों के सम्मान के लिए कुर्बानी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे।