अशोक बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में समाज ने सफलतापूर्वक पूरे किए स्थापना के 12 वर्ष
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज अपना 13वां स्थापना दिवस सामाजिक कार्यों के साथ मनाने जा रहा है। जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने 22 नवम्बर को अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे किए हैं। अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। प्रदेशभर में हमने संगठन की एक अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में संगठन ने वैश्य जनों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर प्रदेशभर में अनेक कार्यशालाओं एवं बैठकों का आयोजन किया। संगठन द्वारा वैश्य समाज के स्वाभिमान को जगाने, अनिवार्य मतदान एवं राजनीतिक भागीदारी के संकल्प के साथ नवजागरण संदेश यात्राओं, समाज आपके द्वार कार्यक्रम, स्थापना दिवस समारोह, संकल्प सम्मेलन, संघर्ष सम्मेलन, संग्राम महासम्मेलन, महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति सम्मेलन, युवा पौध तैयार करने के लिए युवा सम्मेलनों जैसे न जाने कितने आयोजनों ने हमें नई पहचान दी और समाज के लिए अपने दायित्व निभाने का वजूद पैदा किया। जिनकी बदौलत प्रदेशभर का वैश्य समाज अपने हितों के लिए न केवल जागरूक हुआ बल्कि उन्हें पाने के लिए संघर्ष करने मैदान में भी उतरा। समाज का ये संघर्ष भावुक करने वाला है।
अग्रवाल वैश्य समाज के बैनर तले समाज एकजुट हुआ उसकी हमें खुशी है। अग्रवाल वैश्य समाज आज महिला, युवा, छात्र एवं अन्य इकाईयों के सहयोग से निरंतर वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के प्रण को जिंदा रखे हुए है और वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के प्रति संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का उद्देश्य था कि प्रदेशभर में वैश्य समाज संगठित है और अपने राजनीतिक हकों की लड़ाई लड़ें। जिसमें संगठन सफल भी हुआ है। उन्होंने बताया कि राजनीति भागीदारी के साथ-साथ संगठन ने सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी पहचान बनाई है। राजेश सिंगला ने बताया कि समाज अपने स्थापना दिवस अवसर पर इस बार भी पौधा रोपण, रक्तदान या जरूरतमंदों को खाद्य एवं आवश्यक वस्तु वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रदेशभर में समाज की विभिन्न इकाइयों द्वारा विधानसभा, जिला, लोकसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। सिंगला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियों से समाज के अन्दर अपनी गहरी छाप बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है।