अधिकारियों को दिए एक सप्ताह के अंदर सडक़ों का सौंदर्यकरण और गड्ढा मुक्त करने के आदेश
बाजारों से अतिक्रमण और सडक़ों से अनावश्यक होर्डिंग्स हटाने के दिए आदेश
सडक़ों पर स्ट्रीट लाईट जल्द ठीक करे अधिकारी, उपायुक्त ने रोड़ सेफ्टी की बैठक में दिए आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सडक़ों का रख-रखाव करने वाली सभी एजेंसीयों से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर सभी सडक़ों का सौन्दर्यकरण करना सुनिश्चित करें। सडक़ों पर कहीं भी गड्ढे ना हो, डार्क एरिया की पहचान कर वहां रोशनी की व्यवस्था हो और सभी सडक़े अतिक्रमण मुक्त हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए कार्य करे ताकि आगामी 2 दिसम्बर से शुरु होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में जिलावासियों व बाहर से आने वाले पर्यटकों को यातायात की दृष्टि से बेहतर सडक़े मिल सके।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के दौरान बाजारों व मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण ना हो, इसके लिए व्यापारिक संगठनों से मीटिंग कर व्यवस्था को बेहतर करे और सडक़ों पर दुर्घटना संभावित पॉइंट्स की पहचान कर उन्हें यातायात के लिए सुगम व सुरक्षित बनाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सडक़ किनारे के वृक्षों की ट्रिमइंग व उन पर सडक़ से तीन फीट की ऊंचाई तक पेंट करवाना सुनिश्चित करें ताकि सडक़ों पर सौन्दर्यकरण को बढ़ावा मिले।
उन्होंने सडक़ सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जहां आवश्यक हो जेबरा क्रासिंग, सीसीटीवी, रम्बल स्ट्रिप व स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था करें। उपायुक्त ने मासिक बैठक में रखे गए सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जिनमे सीसीटीवी इंस्टालेशन, हाईवे पर स्पीड लिमिट साइनेज, स्कूल बस चेकिंग, सडको से अतिक्रमण व अनावश्यक होर्डिंग्स हटाने, प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण, पुलिस द्वारा किये गए चालान और सडक़ सुरक्षा विषय पर लगायें गए जागरूकता शिविरों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दृष्टिगत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ो से संबंधित किये जाने वाले ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में भी कहा कि यह रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जल्द से जल्द प्रस्तुत करें और ऑडिट में दर्शाई गई कमियों को दुरुस्त करने के लिए कार्य भी शुरू करवाए।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव ने उपायुक्त को बताया कि नवंबर माह में अब तक 4 प्रदूषण जांच केंद्र चेक किये गए है तथा ओवरलोड 147 वाहनों के चालान किये गए, जिनमें से 128 वाहनों से जुर्माना वसूला जा चुका है व 54 लाख 74 हजार रुपए वसूले गए है। इसी प्रकार पुलिस अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नवंबर माह में ओवर स्पीड के 118, बिना हेलमेट के 698, बिना सीट बेल्ट के 89 तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी में 410 अन्य चालान किये गए है तथा 7 लाख 88 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता सप्ताह मनाया गया है। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम अनुभव मेहता, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, डीएसपी नरेंद्र सिंह, जीएम रोडवेज अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।