हरियाणा सरकार विशाल जूड को दें वीरता पुरस्कार : शांडिल्य
विशाल जूड ने शांडिल्य का समर्थन देने पर जताया आभार
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य से मिलने उनके निवास पर खालिस्तान समर्थकों से ऑस्ट्रेलिया में लड़ने वाले व भारत माता की रक्षा करने वाले वीर नौजवान विशाल जूड पहुँचे । इस अवसर पर फ्रंट सदस्यों ने विशाल जूड का जोरदार स्वागत किया । शांडिल्य के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज अम्बाला की धरती पर आए है जो गुरुओं की धरती है जहां गुरु गोबिंद सिंह ने चिड़ियों से बाज लड़ाए व जहां ऐतिहासिक अम्बिका माता मंदिर है । उन्होंने कहा विशाल जूड ऑस्ट्रेलिया जेल में खालिस्तानियों से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल, उधम सिंह की तरह लड़ा और भारत माँ का परचम पूरे विश्व मे लहराया ।
शांडिल्य ने कहा तिरंगे की लड़ाई विशाल जूड ने विदेश में लड़ी जो काबिल-ए-तारीफ है । उन्होंने कहा इस भारत माँ के लाल को केंद्र व हरियाणा सरकार वीरता पुरस्कार दें ताकि देश के युवाओं में एक प्रेरणा जाग सके । शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार जूड को जेल में बंद करने वाली ऑस्ट्रेलिया सरकार व कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने जूड को प्रताड़ना दी ।वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा भले ही विशाल जूड भारत आ गया है पर जो खालिस्तानी ताकते ऑस्ट्रेलिया समेत विदेशों में पनप रही है उनपर कार्रवाई आवश्यक है और इन देशविरोधी ताकतों के खिलाफ आरपार की लड़ाई जरूरी है । उन्होंने कहा फ्रंट सदस्य हमेशा तिरंगे के लिए कुर्बानी के लिए तैयार है व विशाल जूड की देशहित की मुहिम का समर्थन करते है ।
शांडिल्य ने कहा की विशाल जूड ने उन्हें बताया कि उसे ऑस्ट्रेलिया जेल में गौ मांस ख़िलाने पर मजबूर किया उन्होंने इस बारे विदेश मंत्रालय संज्ञान लें और ऑस्ट्रेलिया जेल के अधिकारियों के खिलाफ ऐसा कृत्य करने पर सख्त कार्रवाई हो । वीरेश शांडिल्य के निवास पर पहुंचे विशाल जूड ने उनका धन्यवाद किया जो शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने परिवार का साथ दिया व हौंसला बढ़ाया । उन्होंने कहा शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में वह कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलेंगे । इस मौके पर विशाल जूड के पिता नाथी राम, कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव सेठ,सुरेश शर्मा,शिव रंजन आजाद,गुरप्रिन्स,गुरमीत कोयर,प्रतीक,साहिल,पवन संगराई,रिंकू,दीपक शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे ।