अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 की मैराथन के लिए लडक़ों और लड़कियों के लिए रुट किए तय
26 नवंबर को सांय 5 बजे तक द्रोणाचार्य स्टेडियम में करवाया जा सकता है पंजीकरण
मैराथन होगी 28 नवंबर को, खेल विभाग की तरफ से की जा रही है तैयारियां
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में मैराथन का आयोजन 28 नवंबर को होगा। इस मैराथन के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में 500 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इस मैराथन के लिए कोई भी खिलाड़ी व आमजन अपना पंजीकरण द्रोणाचार्य स्टेडियम में खेलकूद विभाग के कार्यालय में 26 नवंबर सायं 5 बजे तक करवा सकता है। इस मैराथन के लिए पुरुष और महिला वर्ग के लिए रुट प्लान भी तैयार कर लिया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बुधवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत 28 नवंबर को होने वाली मैराथन में पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ होगी। इस दौड़ की शुरुआत ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग से होगी। यहां से प्रतिभागी ब्रहमसरोवर के दक्षिण द्वार से निकलकर बीआर इंटरनेशल चौंक, ब्रहमानंद चौंक, सुंदरपुर फ्लाई ओवर, शहीदी उधम सिंह चौंक, डीसी व एसपी निवास, द्रोणाचार्य स्टेडियम के सामने से होते हुए नए बस स्टेंड पिपली रोड़ पर पहुंचेंग, यहां से प्रतिभागी मोहन नगर पुल से होते हुए पुराने बस स्टैंड, छटी पातशाही गुरुद्वारा पैनोरमा, अर्जुन चौंक, केडीबी कार्यालय के सामने से होते हुए ब्रहमसरोवर के मुख्य द्वार के अंदर से पुरुषोतमपुरा बाग तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि महिला वर्ग की दौड़ 5 किलोमीटर की होगी, यह दौड़ भी पुरुषोतमपुरा बाग से शुरु होकर ब्रहमसरोवर के दक्षिण द्वार से अनाज मंडी चौंक होते हुए सभी प्रतिभागी डीएन कालेज के आगे से निकलकर रेलवे रोड़ पर पहुंचेंगे, इसके बाद सभी महिला प्रतिभागी छटी पातशाही गुरुद्वारा, पैनोरमा, अर्जुन चौंक, केडीबी कार्यालय के सामने से होते हुए ब्रहमसरोवर के मुख्य द्वार के अंदर से पुरुषोतमपुरा बाग तक पहुंचेंगी।
उन्होंने कहा कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से मैराथन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटियां लगा दी गई है। इस मैराथन को यादगार बनाने का हर सभंव प्रयास किया जाएगा। इस मैराथन को भी आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोडक़र आयोजित किया जाएगा। इस मैराथन में महिला व पुरुष वर्ग के दो वर्ग बनाए गए है। प्रत्येक वर्ग में पहले 10 स्थानों पर आने वाले धावकों को नगर पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि 31 हजार रुपए से लेकर 2100 रुपए तक तय की गई है। इस महोत्सव में गीता मैराथन 28 नवंबर होगी। इस मैराथन को सफल बनाने व अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को शामिल करने की जिम्मेवारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का आयोजन 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज पिछले कई वर्षो से युवाओं की भागीदारी के साथ किया जा रहा है। इस साल सरकार की तरफ से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि गीता मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 31-31 हजार रुपए, द्वितीय को 21-21 हजार रुपए, तृतीय को 11-11 हजार रुपए और उसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले व्यक्ति को 2100-2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस मैराथन के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के लिए करीब 8 लाख रुपए का बजट भी अलाट किया गया है। इस राशि से खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि तकनीकी आफिशियल को मानदेय, खिलाडिय़ों को टी-शर्ट, खेल किट, रिफ्रेशमेंट, प्रचार-प्रसार, माईक व्यवस्था सहित अन्य मदों पर खर्च किया जाएगा।