Monday, November 25, 2024
Home haryana चौटाला शासन की तर्ज पर हरियाणा में अपराधियों ने किए अड्डे स्थापित-रणदीप सुरजेवाला

चौटाला शासन की तर्ज पर हरियाणा में अपराधियों ने किए अड्डे स्थापित-रणदीप सुरजेवाला

by Newz Dex
0 comment

श्याम सूंदर के हत्यारों को पकड़ने के लिए दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

कहा-जनता भयभीत, जजपा-भाजपा सरकार गुम

न्यूज डेक्स संवाददाता

जींद।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अपराधियों ने चौटाला के शासन की तर्ज पर हरियाणा में जगह-जगह अपराध के अड्डे स्थापित कर लिए है। प्रदेश में जंगलराज है। सरकार के कार्यकाल में चारों ओर गुंडों का शासन है। पुलिस के संरक्षण में अपराधिक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है। जनता भयभीत है और भाजपा और जजपा सरकार पूरी तरह गुम है।बुधवार को पूर्व नगर पार्षद जलपत राय बंसल के निवास स्थान पर उनके बेटे श्याम सुंदर बंसल की हत्या के बाद शोक जताने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में बुधवार को सरकार व प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला।

उन्होंने कहा कि अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी। ब लोगों को भी जन आंदोलन का रास्ता पकड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जनता के चुने हुए नुमाइंदे व  विधायक तक भी व्यापारियों को यह कहने लग गए हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए लठ उठा लो। आश्चर्य की बात है कि अपराधियों के ऑटोमैटिक हथियारों के आगे लठ की क्या औकात है। चुने हुए नुमाइंदों की इस तरह की बयानबाजी यह बताती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरी तरह दिवाला पिट गया है।अपराधी बेखौफ होकर पैदल आते हैं और बेखौफ होकर ही वारदात को अंजाम देकर पैदल चले जाते हैं। प्रदेश में हालत यह हो गई है कि लोगों को अपने आने वाली पीढ़ियों की जान माल की सुरक्षा के लिए अपने घर-परिवार छोड़कर दूसरे शहरों में कूच करना पड़ रहा है। ऐसे जींद जिले व प्रदेश में काफी उदाहरण है

आखिर ऑटोमेटिक हथियार आए कहां से

पत्रकार वार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि सवाल सीधा है। सरकार बताए कि आखिर ऑटोमेटिक हथियार आए कहां से और गुंडे कहां से आए। चाय की चुस्कियां ले रहे श्याम सुंदर बंसल व भतीजे हन्नी बंसल पर सुबह के समय ताबड़तोड़ 21 राउंड फायरिंग कर अपराधी आराम से पैदल आते हैं और पैदल ही निकल जाते हैं। श्याम सुंदर बंसल की हत्या केवल सनसनीखेज नही है बल्कि दिल दहला देने वाली भी है। क्योंकि जिस स्थान पर वो बैठे थे वहां 10 से 15 लोगों का जमावड़ा रहता ही है। अपराधियों द्वारा दी की गई घटना कोई विकराल वारदात बन सकती थी। इस  दिल दहलाने वाली घटना ने कानून व्यवस्था की स्तिथि को उजागर कर दिया है।

जींद जिले के अन्य वारदातों पर भी बोले सुरजेवाला

पांच दिन पहले अर्बन स्टेट से पिस्तौल की नोक पर अपहरण किए गए व्यापारी से गुड़गांव ले जाकर अपराधियों द्वारा सात लाख की चौथ के वसूलने पर भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अपराधी जैसे अपहरण करके ऑनलाइन व्यापार करने वाले व्यापारी को उठा ले जाते हैं और मिलेनियम सिटी गुड़गांव में जाकर उससे पहले एक करोड़ की फिरौती की मांग रखते हैं, फिर 70 लाख  उसके बाद 50 लाख और अंत में 10 लाख  की मांग करते हैं। अंत में व्यापारी ने अपने जानकार से सात लाख देकर पीछा छुड़ाया। यही नहीं उसके दो दिन बाद फिर उसे उसी व्यापारी को होटल में ले जाकर 30 लाख  रूपए और मांगे जाते हैं। किसी तरह व्यापारी चकमा देकर होटल के बाहर भाग जाता है। उन्होंने कहा कि  चप्पे-चप्पे पर पुलिस का दावा करने वाली सरकार इसी प्रकार पिछले महीने 26 अक्टूबर को जींद में ही मोबाइल व्यापारी नितिन गोयल 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यही नहीं अपराधियों ने उसे अपने अड्डे पर ही बंधक बना लिया और पिस्तौल की नोक पर 10 लाख की फिरौती लेकर फरार हो गए। व्यापारियों का दबाव बढ़ा तो पुलिस ने हल्की फुल्की कार्रवाई की। हथियारों का जखीरा पकड़ा गया, लेकिन पूरे हथियारों के जखीरे की बरामदगी नहीं दिखाई। सत्ता के संरक्षण में इस मामले में पुलिस द्वारा हल्की-फुल्की कार्रवाई की गई यहां तक कि 10 लाख भी रिकवर नहीं किए गए।

व्यापारियों की सम्पत्ति पर कब्जा करना अब आम बात

उन्होंने कहा कि अपराधियों और गुंडों द्वारा दुकानदारों व व्यापारियों से फिरौती लूटने, संपत्तियों पर कब्जा करना अब आम बात हो गई है। लगभग डेढ़ साल पहले भी शहर के भिवानी रोड पर 100 गज के प्लाट पर ऑटो पार्ट्स बेचने वाले दुकानदार का सामान चार बार बाहर फेंका गया और व्यापारियों ने दबाव देकर सामान किसी तरह रखवाया। अंत में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और बदमाशों ने उसके शोरूम पर ही कब्जा कर लिया। इसी प्रकार हालहि की घटना लिजवाना कला में एक व्यापारी परिवार के 750 वर्ग गज के प्लाट पर कब्जा कर लिया गया। वहां के सरपंच पद व अन्य  गणमान्य लोग प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। सफीदों में तो अपराधियों व गुंडों का तांडव और भी बुरा है। व्यापारी सतीश जैन से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई। जो आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सफीदों के कई डॉक्टरों से फिरौती मांगी गई है। आखिरकार इन डॉक्टरों को सफीदों छोड़कर ही दूसरे शहर में जाना पड़ा। यही हाल जुलाना के व्यापारियों का भी है। उन्हें भी अपराधियों के खौफ के कारण या तो रोहतक शिफ्ट होना पड़ा है या दिल्ली जैसे अन्य स्थानों पर कूच करना पड़ रहा है।

सरकार की सरंक्षण में है हरियाणा के अपराधी

अपहरण, डकैती, फिरौती व धमकाने जैसे अपराधिक घटनाओं को जींद सहित पूरे हरियाणा में एक संगठित गिरोह अंजाम दे रहा है। भाजपा भाजपा सरकार आंख मूंदे बैठी है और अपराधियों को प्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दे रही है। सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि प्रदेश में अपराधियों का शासन है या गुंडों और बदमाशों का। जींद जिले के उचाना से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधायक है। वो भी  पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी एक शब्द नहीं बोलते हैं। अब गुंडों और बदमाशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। दुष्यंत चौटाला व मनोहर लाल खट्टर को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। 

पत्रकार वार्ता में ये रहे मौजूद-पत्रकार वार्ता में कृषक समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर नैन, अंशुल सिंगला, संदीप सांगवान, वजीर डंडा, रघुबीर भारद्वाज, राजकुमार गोयल, रणबीर पहलवान, राजू लखीना, नरेश भनवाला, अशोक मलिक, वीरेंद्र जागलान, कमल चौहान, मंजीत सैनी, रणदीप सहारन, सुनील चहल, सुनील रायचंदवाला, राज सिंह रेढू,  दिनेश मिनी, नरेश बीबीपुर, सुमेर पहलवान, प्रवीण ढिल्लों आदि मुख्य तौर पर उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00