न्यूज डेक्स संवाददाता
जुलाना (जींद)।बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में बीती देर शाम गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में शराब ठेके के पास एक दुकान में बुढ़ाखेड़ा गांव का अनिल, परमजीत, दीपक व लिजवाना कलां गांव रिश्तेदारी में रह रहा बिठमड़ा निवासी शिवजी बुधवार देर राति्र बैठे हुए थे। चारों शराब का कारोबार करते हैं। मामूली सी बात को लेकर इनकी कहासुनी शिवजी से हो गई। इसी कहासुनी के चलते गोली चल गई। गोली अनिल, परमजीत व दीपक को जा लगी। अनिल व परमजीत को दो-दो गोली लगी और दीपक को एक। तीनों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया।
अनिल व परमजीत की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को डाक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और शिवजी के खिलाफ गोली मारने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अनुसार चारों दुकान पर शराब पी रहे थे और शराब का कारोबार करते हैं। शराब पीने के दौरान इनमें कहासुनी हो गई। यह कहासुनी झगड़े में तबदील हो गई और शिवजी ने फायरिंग कर दी जिसमें गोली तीनों को जा लगी। इनमें पहले भी झगड़ा हुआ था।–वर्जन-सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में चार लोग शराब पी रहे थे। इनमें से शिवजी ने गोली चला दी जिसमें तीन को लगी। इनमें से दो का उपचार पीजीआई रोहतक चल रहा है। मामूली से कहासुनी को लेकर इनमें झगड़ा हुआ था।समरजीत, जुलाना थाना प्रभारी