न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।दो दिन पहले रोहतक रोड पर सीमेंट व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। टीमें लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। इस बीच मृतक के परिवार के सदस्यों को नया सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें तीनों हमलावर अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।उधर, हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य ने गुरुवार को परिवार के सदस्यों से बातचीत की और पूरे घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए टीमें छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन ने परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी है। पहले एक गनमेन तैनात था, लेकिन और ज्यादा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
परिवार को हिदायत दी गई है कि वह बिना सिक्योरिटी के कहीं नहीं जाएं। वहीं परिवार को एक अन्य सीसीटीवी रोहतक रोड पर मिला है, जिसमें घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहतक रोड की तरफ फरार हो जाते हैं और बालाजी मंदिर के नजदीक बाइक पर खड़े अपने दो साथियों के पास पहुंचते हैं, जो पहले से ही उनका इंतजार कर रहे होते हैं। वारदात के बाद जैसे ही तीनों आरोपी पहुंचते हैं तो वह एक बाइक पर बैठ जाते हैं। उसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी व इंतजार कर रहे बाइक सवार दो लोग वहां से फरार हो जाते हैं। फिलहाल इस मामले में अब पांच आरोपी सामने आ गए हैं। फिलहाल पुलिस को यह सीसीटीवी उपलब्ध करवा दी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देवीलाल चौक से ई-रिक्शा ली और उसके बाद वह बालाजी मंदिर के पास पहुंच गए। वहां से होते हुए चौड़ी गली के अंदर आए। उसके बाद वह पैदल ही आगे दुकान तक पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। -वर्जन- -की जा रही छापेमारी-दिनेशआरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है। टीमें लगी हुई है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।दिनेश कुमार, शहर थाना प्रभारी, जींद