न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एक निजी होटल में एस.के. फील फॉर यु प्रोडक्शन द्वारा फिल्म इश्क भ्रम का प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म यु ट्यूब पर 28 नवम्बर को शाम 6 बजे अपलोड की जाएगी। फिल्म के निर्देशक सुशील कुमार ने बताया कि फिल्म में युवक-युवतियों को प्यार मोहब्बत के भ्रमित होने के बारे जहां सटीक चोट की गई है, वहीं मनोरंजन से लबालब करती फिल्म स्वस्थ सामाजिकता का चित्रण किया गया है। फिल्म प्रीमियर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बृज शर्मा ने जहां फिल्म को सहारा साथ ही उपस्थित कला प्रेमियों को स्वस्थ कला को अर्जित करने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अच्छे कलाकार से पहले अच्छा इंसान बने। जिससे कलाकार के भीतर शुद्धता पवित्रता और सत्यता का संचार होगा। जो कि उसकी कला को सार्थकता प्रदान करेगा। बृज शर्मा ने कहा कि कला में आराधना व उपासना जरूरी है। कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान कृष्ण ने भी कर्म के सिद्धांत का संदेश देकर विश्व भर को मानवता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर फिल्म के लेखक और निर्देशक सुशील कुमार को उनके कार्य के लिए प्रशंसा मिली।
फिल्म के निर्देशक ने अपने संबोधन में जहां फिल्म की पटकथा और गीत संगीत का वर्णन किया। वहीं आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के एडिशनल डायरेक्टर नागेंद्र शर्मा, संजीव छाबड़ा कलाकार, डा. चंद्रकांत, डा. शीतल वर्मा, डा. दीपक शर्मा, महेंद्र शर्मा, चेष्टा सलूजा, मीनाक्षी छाबड़ा, विपिन शर्मा, रेणु खुंगर, मधु मल्होत्रा, आशी खेत्रपाल, मीरा गौतम, भावना, डा. श्रेया अग्रवाल, साक्षी गौतम इत्यादि भी मौजूद थे।