न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा झज्जर रोड स्थित वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शहीद गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में सैकड़ों छात्राओं ने हिस्सा लिया कनिष्ठ वर्ग में प्राची प्रथम तनीषा द्वितीय आशिका तृतीय स्थान पर रही वरिष्ठ वर्ग में हिना प्रथम भूमिका द्वितीय व मेघा ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। इस मौके पर भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के अध्यक्ष लोकेश जैन, अशोक गुप्ता ,अशोक ठकराल, गणपत राय, स्कूल की प्राचार्य भद्रेश गर्ग ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्य भद्रेश गर्ग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद देश में भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में नैतिक शिक्षा, संस्कार के प्रति जागृति लाने का काम कर रही है। इसके लिए रोहतक शाखा बधाई के पात्र हैं समारोह के अंत में शाखा अध्यक्ष लोकेशजैन ने स्कूल की प्राचार्य व अध्यापकों का धन्यवाद किया।