जिन मरीजों के खातें में नहीं पहुंच रही मदद वे बैंक खाते का आइएफएससी कोड करा दें उपलब्ध : डा. संदीप
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला रेडक्रास सोसाइटी और जिला क्षय रोग विभाग की संयुक्त बैठक टीबी बिल्डिंग में हुई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डा. संदीप अग्रवाल ने की। बैठक में दवा बीच में छोड़ चुके मरीजों को मोडिवेट करने पर चर्चा हुई। इसके साथ क्षय रोगियों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए सरकार की ओर से मरीजों को हर महीने दी जाने वाली 500 रुपये की मदद जारी करने को लेकर भी चर्चा की गई। डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि टीबी प्रोजेक्ट पर रेडक्रास की टीम की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अच्छा सहयोग मिल रहा है। जिला सहायक समन्वयक उषा शर्मा ने कहा कि रेडक्रास जिला चेयरमैन एवं डीसी मुकुल कुमार, सचिव रणदीप सिंह, सहायक सचिव रमेश चौधरी के मार्गदर्शन में रेडक्रास की पूरी टीम क्षय रोगियों को मोडिवेट कर रही है।
डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि बैंकों के मर्जिंग होने से कई मरीजों के खातों के आइएफएससी कोड बदल गए हैं। इसकी वजह से कुछ मरीजों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं। ऐसे मरीज क्षय रोग विभाग में आइएफएससी कोड को अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने पूरी रेडक्रास टीम की सराहना की। उन्होंने बैठक में पहुंची रेडक्रास के टीबी प्रोजेक्ट की जिला सहायक समन्वयक उषा शर्मा से कहा कि जिले में क्षय रोगियों के ड्राप आउट केस बहुत ही कम हैं। रेडक्रास की टीम का भरपूर सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिल रहा है। पूरी टीम उत्साह के साथ इन मरीजों को मोडिवेट करने के साथ-साथ सामान्य मरीजों के घरों पर भी विजिट करके उन्हें दवा नियमित लेने के लिए प्रेरित कर रही है।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग विभाग की टीम के साथ-साथ फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों और रेडक्रास की टीम की वजह से जिला अच्छे रैंक पर पहुंच पाया है। उषा शर्मा ने कहा कि हरियाणा रेडक्रास महासचिव डीआर शर्मा की विशेष तौर पर ड्राप आउट केस पर नजर है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग हारेगा तभी हरियाणा जीतेगा इसलिए मरीजों को पूरा कोर्स करना चाहिए। साथ ही यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि क्षय रोगी अपना पूरा कोर्स करें, क्योंकि क्षय रोग अगर समय पर इलाज न कराए तो वह कई और लोगों को इससे प्रभावित कर सकता है। इसलिए हम सबको जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोआर्डिनेटर विजय पंजेटा, प्रोमिला, अशोक मौजूद रहे।