जेईई मेन्स में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने मचाई धूम, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 12 सितंबर। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 49 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। गुरुकुल के हेमन्त आर्य ने 99.73 परसेंटाइल के साथ गुरुकुल टॉप किया है। छात्रों की इस उपलब्धि से पूरे गुरुकुल में जश्न का माहौल है। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दूरभाष पर प्रधान कुलवन्त सैनी सहित पूरे गुरुकुल परिवार को जेईई मेन्स का शानदार रिजल्ट आने पर बधाई दी। वहीं गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी के साथ प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी।
गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी ने कहा कि एक ही शिक्षण संस्थान के 49 छात्रों द्वारा जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है, कठिन परिश्रम और अनथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और गुरुकुल में प्रत्येक विद्यार्थी को सफलता का यही मंत्र दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश को सभ्य नागरिक और सेना को उच्च कोटि के अधिकारी देने का जो सपना गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत जी ने संजोया है, उसे पूरा करने के लिए पूरा गुरुकुल परिवार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि गुरुकुल के छात्रों की सफलता का यह दौर भविष्य में भी जारी रहेगा।
गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि गुरुकुल के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं तथा जेईई मेन्स, जेईई एडवांस सहित एनडीए, एनईईटी, पीआईएमटी आदि प्रतियोगी परीक्षाआंे में सफलता प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय गुरुकुल की प्रबंधक समिति, कुशल अध्यापकों के मार्गदर्शन व छात्रों की अनथक मेहनत को जाता है। उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स क्वालिफाइंग करने वाले छात्रों को देश के सभी सरकारी कालेज, एनआईटी व केन्द्र सरकार से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में सीधे प्रवेश की सुविधा मिलेगी और वे कुशल इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे।