जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में प्राची प्रथम व नंदिनी द्वितीय रही
जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दी जोरदार प्रस्तुतियाँ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में जयराम महिला बी. एड. महाविद्यालय की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद भी विशेष तौर पर पहुंची। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल तथा शीला बठला ने विशेष तौर पर सहयोग किया।प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कुल नौ प्रतियोगिताएं कराई गई। जिनमें भाषण प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, नंदिनी द्वितीय तथा कणिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में है कनिका ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय तथा तनु ने तृतीय स्थान पर दावेदारी दिखाई। मोनो एक्टिंग में शिवानी प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा सपना तृतीय रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में सुनीता प्रथम, राखी द्वितीय तथा सुखप्रीत तृतीय रही। मिमिक्री प्रतियोगिता में स्वाति ने प्रथम, मीना ने द्वितीय तथा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम नंबर सी. ने प्रथम, टीम नंबर जी. द्वितीय तथा टीम नंबर ई. तृतीय रही। गायन प्रतियोगिता में सपना प्रथम, सुनिता द्वितीय तथा मनप्रीत तृतीय रही। वादन प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम, काजल द्वितीय तथा नैंसी तृतीय रही।
नृत्य प्रतियोगिता में सुधा ने प्रथम, डिंपल ने द्वितीय तथा सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की प्रतिभा का आकलन होता है। उनके अंदर छिपे हुए गुणों का बाहर निकलना बहुत आवश्यक है क्योंकि कॉलेज एक ऐसा मंच है। जहां छात्राओं का बहुमुखी विकास होता है और वह सभी गुणों का अपने चरित्र में समावेश करके अपनी मंजिल को प्राप्त करती हैं। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका अनीता शर्मा तथा डा. सुनीता शर्मा को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।