हरियाणा में पुलिस के 22 हजार 671 पद खाली
आप प्रदेश प्रवक्ता पहुंचे अंबाला,बोले एनडीसी के नाम पर हो रही निकायों में लूट
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। एचपीएससी के जरिये उच्च पदों पर नौकरियों की खुली नीलामी ने प्रदेश की खट्टर सरकार के उस दावे को पूरी तरह धो दिया, जिसमें वह सीना ठोककर बिना पर्ची-खर्ची रोजगार देने का दम भरते थे। पिछले सात साल से प्रदेश के हालात यह हैं कि नौकरियां नीलाम हो रही हैं, पेपर लीक हो रहे हैं और विकास कहीं मुंह छिपाकर सो रहा है। उक्त विचार अंबाला पहुंचे आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। इससे पहले टुटेजा का यहां पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह, जिला संगठन मंत्री गगनदीप सिंह कपूर तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सरिता शर्मा ने स्वागत किया।
टुटेजा ने कहा कि निगमों में प्रोपर्टी आईडी और नो डयूज के नाम पर सरेआम पैसे लेने की शिकायतें आए दिन खुद भाजपा के पार्षद और डीप्टी मेयर कर रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर गृहमंत्री अनिल विज को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की सरकारी मशीनरी बेलगाम है। हैरानी की बात ये है कि करोड़ों के घोटाले उजागर हो जाते हैं और उनमें भाजपा नेता, मंत्री, यहां तक कि सीएमओ के करीबियों की भी संलिप्ता पाई जाती है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती।
टुटेजा ने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि इस छोटे से राज्य में वर्ष 2020 के लॉकडाउन और महामारी के दौरान 1,165 हत्याएं, 163 सामूहिक बलात्कार, 1,373 बलात्कार और 2,949 अपहरण हुए। प्रदेश सरकार की कोई भी भर्ती पिछले सात साल से सिरे नहीं चढ़ सकी है। जिसके चलते आज भी हरियाणा में पुलिस के 22 हजार 671 पद खाली हैं। फोरेंसिक में 60 प्रतिशत पद खाली हैं।आईपीएस के 144 स्वीकृत पदों में से 109 भरे हुए हैं, जबकि 35 आईपीएस अधिकारियों की कमी है। प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का भी टोटा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्वीकृत 35 पदों में से 6 खाली हैं। डीएसपी के 329 पद हैं और 268 भरे हुए हैं, जबकि 61 डीएसपी की जरूरत राज्य को है। पुरुष इंस्पेक्टर के 1076 पदों में से 229 खाली हैं। वहीं लेडी इंस्पेक्टर के 84 स्वीकृत पदों के मुकाबले 79 भरे हुए हैं और 5 खाली हैं। सब-इंस्पेक्टर पुरुष के 3045 स्वीकृत पदों में से 992 और लेडी सब-इंस्पेक्टर के 276 पदों में से 66 रिक्त हैं।
टुटेजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश को दीमक की तरह चाटने वाली खट्टर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन की तर्ज पर जनता को साथ लेकर लंबे सत्याग्रह की रणनीति बनाएगी। टुटेजा ने लचर स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है। स्वास्थ्य मंत्री अपने दायरे से बाहर जाकर पाकिस्तान और राष्ट्रीय मुद्दों पर तो रोज बोलते हैं लेकिन अंबाला से बाहर जाकर अस्पतालों के मुद्दे पर क्यों कुछ नहीं बोलते। आप जिला संगठन मंत्री गगन कपूर ने कहा कि नग्गल अंबाला जिला का ही हिस्सा है वहां राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद दोपहर तीन बजे के बाद कोई डाक्टर नहीं मिलता। हादसे की सूरत में लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है क्योंकि अंबाला शहर अस्पताल भी स्वास्थ्य मंत्री के पक्षपात का शिकार है।