अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 में दीपोत्सव रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
विश्व गुरू भारत प्रदर्शनी की भी होगी महोत्सव में अनोखी पहल
आजादी का अमृत महोत्सव होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 का थीम, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शिल्प व सरस मेला होगा 2 से 19 दिसंबर तक
महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम होंगे 9 से 14 दिसंबर तक, विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों की बैठक में महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से ही पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 महोत्सव की महक पहुंचेगी। इस महोत्सव में दीपोत्सव का कार्यक्रम यादगार क्षण होगा। इस धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर संस्थाओं के सहयोग से होने वाली दीपोत्सव की रोशनी पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगी। इसी उद्देश्य को जहन में लेकर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है और इस महोत्सव का थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित होगा। विधायक सुभाष सुधा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने उपायुक्त मुकुल कुमार से अभी तक की गई तैयारियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली। विधायक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के आयोजन को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए, सभी प्रकार की तैयारियां समय रहते पूरी होनी चाहिए। इस महोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा सडकों को दुरूस्त करने का काम सम्बन्धित अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, पर्यटन विभाग, प्रशासन, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक शिल्प और सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 9 से 14 दिसंबर 2021 तक होंगे। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष महोत्सव में दीपोत्सव, संत सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, गीता मैराथन, 48 कोस तीर्थों की प्रदर्शनी, विश्व गुरु भारत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विभिन्न विभागों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और आजादी के अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी के साथ-साथ आनलाईन प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर से 19 दिसंबर तक शिल्प व सरस मेला, सांध्यकालीन आरती, 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक गीता पुस्तक मेला, रंगोली, हरियाणा पैवेलियन, आरती स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा 9 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर गीता यज्ञ व गीता पूजन का आयोजन, 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, आनलाईन गीता श्लोक उच्चारण, प्रात: कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, ज्योतिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 दिसंबर को ज्योतिसर में गीता पाठ, संत सम्मेलन पुरुषोत्तमपुरा बाग, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 13 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से गीता संसद, ज्योतिसर में गीता पाठ, गीता क्विज प्राइज वितरण समारोह श्रीकृष्ण संग्रहालय, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 दिसंबर को ज्योतिसर में गीता पाठ, ज्योतिसर व सन्निहित सरोवर पर गीता यज्ञ, गीता के 18 अध्यायों के श्लोकों का 55 हजार विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन माध्यम से सामूहिक उच्चारण, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 48 कोस तीर्थ सम्मेलन का आयोजन, 48 कोस तीर्थों पर दीपोत्सव, गीता शोभा यात्रा, पुरुषोतमपुरा बाग में महाआरती व दीपदान कार्यक्रम, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबडा, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, उपेन्द्र सिंघल, विजय नरूला, केसी रंगा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।