न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने रविवार को श्री रामचन्द्र जी मन्दिर, सिरह ड्योढ़ी बाजार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रावत ने ऐसे अराजकीय मंदिर जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। उनके जीर्णोंद्धार के लिए जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित पूजा से वंचित मंदिरों को ट्रस्टों, उद्योगों एवं मंदिरों में आस्था रखने वाले व्यक्तियों को गोद दिए जाने के लिए एक स्थाई नीति बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी मंदिर सेवा पूजा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
शासन सचिव देवस्थान सीताराम भाले ने विभागीय नीतियों और उनकी क्रियान्विति से अवगत कराते हुए बताया कि विभाग की ओर से मंदिरों का नियमित निरीक्षण कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर आयुक्त करण सिंह, संयुक्त शासन सचिव अजय सिंह राठौड़, उपायुक्त सुनील मत्तड़ एवं सहायक आयुक्त आकाश रंजन और महेंद्र कुमार देवतवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।