मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पहलवान और बलजीत पोकरीखेड़ी पर 2-2 लाख रुपए व अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित
3-4 संदिग्ध लिए हिरासत में लिए, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड को लेकर जींद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह आईपीएस के नेतृत्व में कार्य करेगी। इसमें डीएसपी सिटी, सीआईए स्टाफ, साइबर सेल, एसएचओ शहर जींद की टीमें शामिल है। पुलिस ने 3-4 संदिग्धों को हिरदै में लिया गया है। हालांकि अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पहलवान व बलजीत पोकरीखेड़ी पर दो-दो लाख रुपए प्रत्येक पर इनाम घोषित किया गया। इसमें शामिल अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस संबंध में एएसपी नरवाना के मोबाइल नंबर 8814011503 डीएसपी शहर जींद धर्मबीर सिंह 8814011554 सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनूप सिंह 8814011510 थाना प्रभारी दिनेश कुमार 8814011511 पर आरोपियों के बारे में सूचना दे सकते हैं।-वर्जनएएसपी नरवाना कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। मुख्य आरोपियों धर्मेंद्र व बलजीत पर 2-2 लाख व अन्य पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। 3-4 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नरेंद्र बिजरनिया एसपी, जींद-महम के विधायक पहुंचे परिजनों को सांत्वना देने-रविवार को महम के विधायक बलराज कुंडू पीडि़त परिवार के यहां पहुंचे और परिवार को सांत्वना भी दी। कुंडू ने परिवार के सदस्यों से पूरी वारदात की जानकारी ली। उसके बाद विधायक ने इस मामले में सीनियर आईपीएस अधिकारी की देखरेख में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करके जांच की जाए। कुंडू ने प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसी वारदात हो रही हैं जिससे प्रदेश का माहौल बेहद खराब हो रहा है। आम आदमी का जीना हुआ मुहाल हो गया है।
गलत सरकारी नीतियों के चलते प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। वह रास्ता भटककर अपराध की राह पर निकल चुका है, जिसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। कानून-व्यवस्था के सुधार के लिए सरकार को गंभीर होकर तमाम जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।-राज्ससभा सांसद सुशील गुप्ता ने गृह मंत्री को लिखा पत्रइस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। तीन दिन पहले सुशील गुप्ता भी पीडि़त परिवार के यहां शोक व्यक्त करने के लिए आए थे। उन्होंने पत्र में गृह मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।