न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सेमिनार का थीम रहेगा श्रीमद भगवद गीता के परिप्रेक्ष्य में विश्व गुरु भारत, 9 से 11 दिसंबर तक चलेगा अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा सेमिनार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमिनार के प्रबंधों के लिए गठित की 21 कमियां, विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से करीब 1 दर्जन देशों के विद्वानों को भेजा निमंत्रण, सेमिनार आजादी के अमृत महोत्सव पर होगा आधारित
कुरुक्षेत्र 29 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में यूके, अमेरिका सहित अन्य देशों के शोधार्थी और शिक्षक पवित्र ग्रंथ गीता पर चर्चा और मंथन करेंगे। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का थीम श्रीमद भगवद गीता के परिप्रेक्ष्य में विश्व गुरु भारत रखा गया है। इस सेमिनार के लिए यूके और अमेरिका के शिक्षकों ने अपनी सहमति भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से करीब 1 दर्जन देशों के साथ-साथ देश-प्रदेश के विद्ववानों, प्रशिक्षकों और शिक्षकों को निमंत्रण भी भेजा गया है। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष सेमिनार को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोडक़र आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 2 से 19 दिसंबर 2021 तक होगा। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 9 से 14 दिसंबर तक चलेंगे। इन मुख्य कार्यक्रमों में 9 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का आयोजन होगा। इस सेमीनार के आयोजन की जिम्मेवारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी गई है। इस सेमिनार के पहले दिन 9 दिसंबर को दोपहर के समय उद्घाटन होगा। इस सेमिनार के उदघाटन सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मॉस कम्युनिकेशन विभाग की तरफ से विभिन्न देशों और प्रदेशों की वक्ताओं को उदबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। यह सत्र ऑफलाइन रहेगा। इस सेमिनार के दूसरे दिन 10 दिसंबर को ऑनलाइन सत्र होगा। इस ऑनलाईन सत्र में विश्वविद्यालयों के करीब 1 हजार शिक्षक और शोधार्थी चर्चा और मंथन करेंगे।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 7 विभाग, जिनमें हिन्दी, संस्कृति, इंडिक स्टडी, गीता संस्थान, आईआईएचएस, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व मॉस कम्युनिकेशन आदि शामिल है, की तरफ से शिक्षक और शोद्यार्थी विषय पर चर्चा करेंगे। इस दिन दो या तीन अंतरराष्ट्रीय और चार राष्ट्रीय शोद्यार्थी अपना वक्तव्य रखेंगे और इस सत्र में शोध पत्र भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेमिनार के अंतिम दिन 11 दिसंबर को समापन समारोह होगा और गीता संसद का आयोजन किया जाएगा। इस गीता संसद में विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार महोत्सव के आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार के प्रबंधों के लिए गठित की 21 कमेटिया:मंजुला
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर एवं निदेशिका डा. मंजुला चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का आयोजन 9 से 11 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। इस वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में सेमिनार को सफल बनाने के उदेश्य से विश्वविद्यालय की तरफ से 21 कमेटियों का गठन किया गया है। सभी कमेटियों अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है।
एक दर्जन देशों के विद्ववानों को भेजा निमंत्रण:तेजेन्द्र
सेमिनार के संयोजक सचिव एवं प्रोफेसर तेजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार यूके, यूएसए, मंगोलिया, बुल्गेरिया, अफगानीस्तान, मारीशस, अफ्रीका सहित करीब एक दर्जन देशों के विद्ववानों को अंतर्राष्टï्रीय गीता सेमिनार 2021 के लिए निमंत्रण भेजा है। अभी तक यूके से रामनिवास, अमेरिका से प्रोफेसर सत्येंद्र धीमान, प्रोफेसर वी नटराजन, शिमला से प्रोफेसर राजकुमार ने सेमिनार के लिए अपनी सहमति प्रशासन को भेज दी है।