न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा, 12 सितंबर। शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि सर्वोत्तम खेल नीति के कारण आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। यहां के बेहतरीन खिलाडिय़ों ने विश्व भर में भारत का नाम रोशन किया है। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। शनिवार को विधायक रामकरण काला ने गांव यारा में खिलाडिय़ों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शिरकत की तथा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से सभी अनुशासन में रहना सीखते हैं शरीर स्वस्थ रहता है तथा मानसिक विकास होता है। खेलों के क्षेत्र में शाहाबाद के खिलाडिय़ों ने सदा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और शाहबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेना चाहिए तथा हर प्रकार की नशे से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, विष्णु भगवान गुप्ता, अमनदीप जैनपुर, जगबीर मोड़ी, सुरिंद्र लाली, राकेश वधवा, रिंकू कठवा, प्रभजीत सिंह जीता, मलकीत बीबीपुर, राहुल कतलाहरी तथा हर्ष मीत किशनगढ़ मौजूद थे।