हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने किया है बंद का आह्वान
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।व्यापारी श्याम सुंदर बंसल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर 3 दिसम्बर को व्यापार मंडल के जींद शहर बंद में कांग्रेस बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरियाणा कृषक समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर नैन ने सोमवार यहां पत्रकार वार्ता में दी।पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि व्यापारी श्याम सुंदर की हत्या के मामले व अन्य फिरौती की घटनाओं के मामले में चल रही पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिया, अन्यथा फिर से कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। उस समय तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक श्याम सुंदर बंसल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते। फिरौती की रकम की रिकवरी व उनमें भी गिरफ्तारी नहीं हो जाती।
हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला की अगुआई में कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर व व्यापारी के साथ मिलकर एक सप्ताह के बाद फिर से प्रदर्शन करेगी।नैन ने कहा कि श्याम सुंदर की हत्या मामले मेंआईपीएस कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा एसआईटी गठित करना व 2-2 लाख रूपए का जीना। घोषित होना 27 नवंबर के किसान, मजदूर, व्यापारी के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कु अगुवाई में प्रदर्शन का ही परिणाम है। उसी दबाव में सरकार को एसआईटी गठित कर अपराधियों पर इनाम घोषित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला अपराधियों को अपने घर तक में नहीं घुसने देते। किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वे सबसे पहले सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व्यापार मंडल के जींद बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों के साथ खड़ा है। जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक संघर्ष में शामिल रहेगा।इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता अंशुल सिगला, डॉ राज कुमार गोयल, रघबीर भारद्वाज, राजू लखीना, अशोक मलिक, विरेंद्र रायचंदवाला, विरेंद्र जागलान, गजेंद्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।