न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद आज तीन कृषि कानून दोनों सदनों में वापिस ले लिये गये हैं,जबकि किसान आंदोलन कब खत्म होगा,दिल्ली की सीमाओं से किसानों की वापिसी कब होगी ? इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है। राज्यसभा और लोकसभा में कृषि कानून वापिसी के बाद आंदोलन लेकर क्या रुख रहेगा,इस पर आज सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई। इस बैठक में डॉ. दर्शनपाल और अन्य जत्थेबंदियों ने किया विचार-विमर्श, बैठक में लिए है महत्वपूर्ण निर्णय है। पंजाब की जत्थे बंदियों ने केंद्र सरकार के प्रति नरमी दिखाते हुए कहा कि अब सिंघु बॉर्डर से वापस चलने की योजना पर काम होना चाहिए। एमएसपी पर कानून वाला विषय है, उसमें समय लगेगा और सरकार को इसका समय दे देना चाहिए। 1 दिसंबर को फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इस बैठक में घर वापसी के फैसलें पर फाइनल विचार-विमर्श किया जाएगा।