न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे। वर्तमान में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी हे। सुरक्षा की दृष्टिï, कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए 1 दिसंबर को वीआईपी मार्ग व उसके आसपास के 75 मीटर के दायरे में सडक़ के दोनो तरफ वाहन खड़ा करने तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 2 किलोमीटर की परीधि के क्षेत्र में लाठी डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय व अन्य किसी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुला पेट्रोल, डीजल की बोतल-कैन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जिलाधीश मुकुल कुमार ने जारी आदेशों में कहा कि 1 दिसंबर को कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत संबंधित क्षेत्र में अपराधिक मंशा से लाठी, डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय शस्त्र व किसी भी प्रकार घातक हथियार, खुले पेट्रोल, डीजल, केन इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित अधिकारी इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।