Friday, November 22, 2024
Home haryana शिअद हाईकमान ने हरियाणा की संगत को नववर्ष का दिया अनमोल उपहार : बीबी रविंदर कौर

शिअद हाईकमान ने हरियाणा की संगत को नववर्ष का दिया अनमोल उपहार : बीबी रविंदर कौर

by Newz Dex
0 comment

सिखों की पंथक पार्टी ने शुरु से हरियाणा की संगत को दिया है मान : अजराना
पार्टी हाईकमान ने 

रघुजीत सिंह विर्क को एसजीपीसी वरिष्ठ उपप्रधान बना कर शिअद ने हरियाणा की संगत का बढ़ाया मान : ज्ञानी मंगप्रीत सिंह

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर में जत्थेदार रघुजीत सिंह विर्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने पर हरियाणा की संगत में खुशी की लहर है। एसजीपीसी में हरियाणा की संगत का मान बढ़ाने पर शिरोमणि अकाली दल महिला विंग हरियाणा की प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर, पार्टी के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना और सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। बीबी रविंदर कौर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल शुरु से ही संगत की भावनाओं की कदर करता है। पार्टी संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल ने हरियाणा को पूरा सत्कार दिया है। पहले भी सरदार रघुजीत सिंह विर्क को सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया था और अब फिर से पार्टी हाईकमान ने रघुजीत सिंह विर्क करनाल को यह पद दे कर हरियाणा की संगत को नववर्ष का अनमोल उपहार दिया है। 

पार्टी के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल का आभार जताते हुए कहा कि बिना किसी पक्षपात के शिरोमणि अकाली दल सदैव हरियाणा को साथ लेकर चला है। चाहे वह पंजाब सहित अन्य प्रदेशों की तरह धर्म प्रचार का कार्य हो या फिर किसी मैंबर को बड़ा पद देने की बात हो। हर मामले में हरियाणा की संगत को शिरोमणि अकाली दल ने उसका बनता अधिकार दिया है। हालांकि कुछ राजनेताओं ने हमेशा से शिअद के खिलाफ दुष्प्रचार किया है, लेकिन हरियाणा प्रांत की संगत भी इससे भलिभांति परिचत है कि शिरोमणि अकाली दल पंथक पार्टी है और हमेशा से हरियाणा के सिखों के दुख-सुख में भी बराबर कीभ्भागीदार है। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के अधीन हरियाणा प्रांत में धर्म प्रचार का कार्य संभाल रहे सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी एवं प्रसिद्ध गुरबाणी कथावाचक ज्ञाानी मंगप्रीत सिंह ने सरदार रघुजीत सिंह विर्क की नियुकित पर खुशी का इजहार करते हुए पार्टी संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल का आभार जताया है। ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने सरदार रघुजीत सिंह विर्क को सिख संसद के नाम से मशहूर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर में वरिष्ठ उप प्रधान का पद देकर हरियाणा के सिखों का मान बढ़ाया है। इससे साबित होता है कि पार्टी हाईकमान की नजर में हरियाणा की संगत की बहुत अहमियत है। यही नहीं, पार्टी हाईकमान द्वारा इससे पहले असंध से एसजीपीसी मैंबर भूपिंदर सिंह असंध को कार्यकारिणी समिति का मैंबर बनाया था और पिछले साल यह सत्कार कुरुक्षेत्र से मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना को दिया था।

उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी के मैंबर साहिबान द्वारा हर साल संस्था के प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान, जूनियर प्रधान, महासचिव और कार्यकारिणी समिति में परिवर्तन किया जाता है, यह सब लोकतंत्र का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी के चलते इस साल में संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान का उत्तरदायित्व करनाल वासी सरदार रघुजीत सिंह विर्क को दिया गया है। इनके अलावा श्री अकाल उस्तत ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष ज्ञानी तेजपाल सिंह, श्री गुरु तेग बहादुर बिग्रेड की अध्यक्षा अनुराधा भार्गव, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह धंतौड़ी, शिरोमणि अकाली दल कुरुक्षेत्र के शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मककड़ ने भी सरदार रघुजीत सिंह विर्क की नियुकित पर खुशी का इजहार किया है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00