न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।कॉन्ट्रेक्टर व सीमेंट व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड में पोकरीखेड़ी गांव वासी एक आरोपी नरेश को शहर के भिवानी रोड से काबू किया गया है। अदालत में पेश करके उसका 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।-यह है मामला-इसी महीने 23 नवंबर को थाना शहर जींद में हनी बंसल वासी सुभाष नगर रोहतक रोड जींद द्वारा दिए गए ब्यान में बताया गया कि वह अपने ताऊ श्यामसुंदर व भाई अंकुश पुत्र श्याम सुंदर के साथ सुबह करीब 10:00 बजे अपने दफ्तर के बाहर मौजूद था कि अचानक तीन लड़कों ने अपने हाथों में लिए हथियारों से जान से मारने की नियत से उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उसके ताऊ श्यामसुंदर को गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद भी बदमाश लगातार उन पर गोलियां चलाते रहे। जो जान से मारने की नियत से बदमाशों ने उस पर भी गोलियां चलाई और एक गोली उनके पेट में लगी। तीनों बदमाशों द्वारा मास्क पहनने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई।
इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। भाई अंकुश व अन्य व्यक्तियों द्वारा उसको व उसके ताऊ श्यामसुंदर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जींद लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा ताऊ श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया गया। -इन पर लगाए गए आरोप-हनी बंसल ने बयान में बताया कि उन पर यह हमला धर्मेंद्र पहलवान वासी जाखोदा, बलजीत पोकरी खेड़ी, रोशन पोकरी खेड़ी, संजय उर्फ बत्तख वासी दौलतपुर, जगदीश वासी मनोहरपुर व धर्मेंद्र पहलवान के एक अन्य साथी विजयंत वासी सुभाष नगर जींद द्वारा किराए के बदमाशों से कराया गया है, ताकि उनके कंपटीशन में टेंडर ना डाला जाए। उपरोक्त बदमाश गौरव ठेकेदार के बेनाम हिस्सेदार हैं जो यह बदमाश अन्य ठेकेदारों में खौफ पैदा करते हैं।
उसने बताया कि इसी वजह से ही 17 अप्रैल.2016 को भी उन्होंने उसके पिता पुरुषोत्तम दास पर भी जान से मारने की नियत से गोलियां चलाई थी। जो मामले अभी भी सेशन कोर्ट जींद विचाराधीन है।-अदालत से चार दिनी रिमांड लार लिया-दिनेशथाना शहर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में आरोपी नरेश वासी पोकरी खेड़ी को भिवानी रोड जींद से हिरासत में लिया गया। हनी बंसल द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर थाना शहर जींद में हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।आरोपी से पूछताछ कर पुलिस द्वारा जल्द ही अन्य आरोपियों को भी काबू किया जाएगा।