नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन करें आवेदन
निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा की जाएगी चेकिंग
पांच जनवरी को होगा नई मतदाता सूची का प्रकाशन
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंटों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की है। पंकज यादव आज सायं मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की अपेक्षा है कि सभी राजनीतिक दल बूथ लेवल के एजेंट बनाएं और उनकी सूची चुनाव कार्यालय में दें। उन्होंने कहा कि इसका मकसद यही है कि एजेंटों व बीएलओ उसका आपस में तालमेल करवा कर पात्र लोगों के मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाए जा सके और जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम काटे जा सके या जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है उनके मत को स्थानांतरित किया जा सके।पंकज यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाता है।
इस प्रक्रिया में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं तथा काटने के कार्य के अलावा वोट को शिफ्ट करने का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर 30 नवंबर तक मतदाता सूची के विशेष निरीक्षण के दौरान आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। जिला के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बीएलओज के माध्यम से मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जाएंगे उन सभी का मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाना है। इसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों में 6443 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया, जबकि नाम कटवाने के लिए 950 आवेदन आए हैं।
शुद्धीकरण के लिए 1299 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि वोट शिफ्टिंग के लिए 172 लोगों द्वारा आवेदन किया गया। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा आवेदनों की चेकिंग की जाएगी। इसके उपरांत 5 जनवरी 2022 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर व आईएनएलडी के मुखतियार सिंह ने मंडल आयुक्त के समक्ष सुझाव भी रखे।
चुनाव के दौरान फैलाई जाती है भ्रांतियां उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमारउपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बैठक में मंडलायुक्त पंकज यादव का स्वागत किया। उन्होंने राजनीतिक दोनों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में फीडबैक प्राप्त की और उनसे पूछा गया कि कहीं डबल वोट तो नहीं बनाए गए हैं। इसके अलावा उनसे यह भी फीडबैक ली गई थी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में कोई परेशानी तो नहीं आई। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जाता है जबकि वास्तविकता यह है कि ईवीएम को स्टोर में रखने उसे तैयार करने व मतदान केंद्रों तक ले जाने आदि संपूर्ण प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की भागीदारी होती है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस तरह की भ्रांतियों के बारे में लोगों को सतर्क करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, रोहतक एसडीएम राकेश कुमार सैनी, महम के एसडीएम प्रदीप अहलावत, सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग, नगराधीश ज्योति मित्तल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, रोहतक के तहसीलदार जितेंद्र मलिक, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह के अलावा चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र हुड्डा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।