न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर सांईंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से परिचित कराने के उद्देश्य से सी-बी-एस-ई- की ओर से यंग बिल्डर चैलेंज का आयोजन किया गया। अमेजन वेब सर्विंस, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के सहयोग से विद्यार्थियों को क्रिएटिवटी, ट्रेनिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों प्रतिभाग कर सकते थे। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्रवासी विद्यार्थी अदित ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर पूरे देश से चयनित 100 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया है।
अदित ने एक गेम डिजायन के माध्यम से गणित में गुणा प्रक्रिया को गेम खेलकर हल करना बताया है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के कुल 11 विद्यालयों का चयन हुआ, जिसमें कुरुक्षेत्र जिला से एक मात्र विद्यालय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय का चयन इस विद्यार्थी की क्रिएटीविटी के कारण से हो पाया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव, संगणकीय और डिजायन सोच के माध्यम से नवाचार कोडिंग कौशल को विकसित करना था। यंग बिल्डर चैलेंज विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की पहल है जिसका थीम है कि ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैसे देश के भविष्य को बदल सकता है।’ छात्र अदित की इस उपलब्धि पर छात्र एवं अटल टिंकरिंग लैब की संयोजिका गीता अरोड़ा को प्राचार्य नारायण सिंह एवं प्रबंधक पवन गुप्ता ने बधाई दी।