न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी।रेवाड़ी से कालका के बीच एकता एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मांग जनता ने की है और इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग की है कि भिवानी जंक्शन पर गाड़ी संख्या 14795 / 14796 एकता एक्सप्रेस जो भिवानी से ( वाया चंडीगढ़) कालका तक जाती थी उसको रेवाडी से चंडीगढ़ तक स्वतंत्र रुप से चलाया जाए। इस मांग को लेकर प्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर,जीएम उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर,जीएम उतर रेलवे नई दिल्ली के नाम भिवानी के एसएम को ज्ञापन दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने सौंपा है।उन्होंने कहा है कि गाड़ी संख्या 14795 / 14796 एकता एक्सप्रेस जो कि भिवानी से चलकर ( वाया चंडीगढ़) कालका तक पिछले लगभग 30 वर्षो से संचालित हो रही थी यह गाड़ी भिवानी से कालका जाने व आने के समय पानीपत मे 50 मिनट रुकती थी जिससे हजारों यात्रियों का समय खराब हो जाता था।
अब कोरोना की वजह से यह गाड़ी पिछले काफी समय से बंद हैं जिससे इस गाड़ी में यात्रा करने वाले दैनिक यात्री,कर्मचारी,चंडीगढ़ हाईकोर्ट के केसो को निपटाने के लिए जाने वाले एडवोकेटस, निम्न एवं मध्यम वर्ग के हजारों दैनिक यात्रियोंको आर्थिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं । डालमिया ने कहा कि अब हमें सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि रेलवे द्वारा इस गाड़ी को बन्द करके केवल भिवानी से पानीपत तक की गाड़ी चलाई जा रही हैं इसके बाद क्षेत्र के हजारों लोगों को पानीपत से दुसरी गाड़ी पकड़ कर चंडीगढ़ की यात्रा करनी पड़ेगी जिससे इस गाड़ी मे यात्रा करने वाले भिवानी, कलानौर एवं रोहतक के यात्रियों में रोष बना हुआ हैं। दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने रेलवे प्रशासन को आगाह किया कि इस गाड़ी के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी ।
अगर इसके बाद भी रेलवे प्रशासन इस गाड़ी के साथ छेड़छाड़ करता हैं तो आम जनता इसके लिए कोई ठोस कदम उठाएगी इसके लिए रेल प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी को बन्द न करके स्वतंत्र गाड़ी बना कर रेवाडी से चलाकर कालका तक किया जाए ताकि रेवाडी, कोसली, झाड़ली एव चरखी दादरी केलाखों निवासियों को राज्य की राजधानी चण्डीगढक़े लिए सीधी रेल सेवा उप्लब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि संघ ज्ञापन के माध्यम से मंडल प्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर से ये मांग करता हैं कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाए । इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया, रामप्रसाद राठौड़ ,रमेश भोला,जगदीश प्रसाद ,श्रीनिवास,प्रदीप, इन्द्राज सिंह, कृष्ण मेहता सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद थे।