सड़क किनारे रखी गई ईंटे बन गई अकाल मौत का कारण,मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
कार का नंबर महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र वासी व्यक्ति के नाम है पंजीकृत
न्यूज डेक्स संवाददाता
गुरुग्राम। रात करीब एक बजे गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ईंटों में जाकर टकरा गई और इस दर्दनाक हादसे में पांच दोस्तों की मौत का समाचार है। हादसे में मौत का शिकार हुए पांच लोगों के अलावा इनका एक अन्य साथी गंभीर रुप घायल भी है। यह भीषण हादसा रात करीब एक बजे गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे रखी गई ईंटों से टकराने के बाद पलट गई थी।हादसे में गाड़ी के इंजन सहित अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। घटनास्थल के हालात बता रहे हैं कि मौके पर क्या मंजर रहा होगा।
पुलिस जब पहुंची तो वहां कार में छह लोग फंसे थे,अस्पताल ले जाने पर इनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया था और एक की हालत काफी नाजुक थी। पुलिस ने गाड़ी के अंदर रखे सामान से अनुमान लगाया है कि इस कार में छह लोग सवार थे,जोकि एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक इनके पास ऐसा कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इनकी गाड़ी का नंबर HR 82 3461 बताया है।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार हरसरू रेलवे स्टेशन-साढराना मार्ग पर एक जगह सड़क किनारे ईंटों को रखा हुआ था,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है,इसलिये सभी शवों को शिनाख्त के लिये शवगृह में रखा है। पुलिस ने कार के नंबर की जानकारी जुटा ली है,जोकि महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र वासी किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। अस्पताल के अंदर से कुछ अस्पताल का सामान भी मिला है।