न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अम्बाला में जिला अदालत के जुडिशयल मजिस्ट्रेट जींद शहर निवासी मुकेश सैनी कानून में पीएचडी की डिग्री हासिल कर डाक्टर बन गए हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिला लिया था। इसी दौरान उनकी जज की परीक्षा भी उर्तीण हो गई और वह जुडिशयल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हो गए। अदालत में कार्य का बोझ अधिक ओर समय की कमी होने के बावजूद भी जज मुकेश ने हार नही मानी ओर पीएचडी की तैयारी में लगे रहे। आखिर में अपनी मेहनत व लगन के बलबूते उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली। उनकी पत्नी वंदना भी अंबाला में जुडिशयल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है।
जज मुकेश ने बताया कि पीएचडी में उनका विषय समुद्र के अंतरराष्ट्रीय कानून का विकास- एक अध्यनन पर था। इसकेे लिए समय-समय रिसर्च एवं अध्यनन करना काफी पेंचीदा था, लेकिन नौकरी के साथ-साथ समय निकलकर यह कार्य पूर्ण कर उन्होंने संबंधित पीचएचडी विषय पर किताब को प्रकाशित किया। जज ने कहा कि कानून की पढ़ाई में डाक्टर की उपाधि पीएचडी हासिल करना बहुत आनंदमय पल है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय वह अपनी पत्नी जज वंदना, अपने गाइड ओर परिवार के सदस्यों को देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि केयूके लॉ विभाग के चैयरमैन एवं उनके गाइड डॉ. अमित लूदरी ने उनका काफी मार्गदर्शन किया। उनका सहयोग सराहनीय रहा। जज मुकेश ने कहा कि किसी भी कार्य को करना नामुनकिन नहीं, अगर व्यक्ति दृढ निश्चय ओर मेहनत से कार्य करे तो हर एक मुकाम को हासिल कर सकता है। लॉ में पीएचडी होने पर उन्हें अंबाला के जुडिशयल आफिसर्स एवं सैशन जज ने बधाई दी।