न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।दहेज में क्रेटा गाडी नहीं दी और महंगें होटल में शादी नहीं की तो ससुराल में विवाहिता का उत्पीडन करना शुरू हो गया। आरोप यह भी है कि गलत दवाई देकर पीड़िता की मनोदशा बिगाडने की कोशिश की गई है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की इस शिकायत पर रेलवे स्टेशन मास्टर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अर्बन एस्टेट निवासी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जींद के ही एक संस्था के स्कूल में साईंस अध्यापिका है। उसकी शादी 24 अक्टूबर 2020 को अर्बन एस्टेट निवासी अमनदीप के साथ हुई थी। अमनदीप रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है।
शादी से पहले ससुरालीजनों का व्यवहार ठीक था लेकिन शादी नजदीक आते ही तेवर टेढे हो गए। कार्ड बटने के बाद फर्नीचर की डिमांड आई। जिसे परिजनों ने पहले बनवा लिया था। जिसपर ससुरालीजनों ने नाराजगी जताई। जब ससुरालीजनों को स्फिट गाडी खरीदनें के बारे में पता चला तो करेटा गाडी का जिक्र किया। शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसे ताने देने शुरू कर दिए और कहा कि अमनदीप रेलवे में अफ्सर है और तंख्वाह भी अच्छी-खासी है। करोडों रूपये की प्रोपर्टी है। 70 लाख खर्च करने वाले रिश्ते के लिए चक्कर काट रहे थे। जिसके साथ उसका मानसिक उत्पीडन शुरू हो गया। उसकी मनोदशा खराब बताते हुए एक चिकित्सक केपास ले गए। जहां पर उसे इंजेक्शन दिए गए। जिससे उसके हाथ तथा मुह में छाले हो गए।
दूसरी जगह इलाज करवाने पर चिकित्सको ने बताया कि गलत दवाई देने के कारण यह हालात पैदा हुए है। जिसके चलते घरेलू हालात तनावपूर्ण हो गए। बाद में घरेलू स्तर पर पंचायत में ससुरालीजनों ने गलती मानते हुए उत्पीडन न करने की बात कही। बाद में वही सिलसिला शुरू हो गया। उसे ताने दिए जाने लगे और मानसिक रूप से प्रताडित करना शुरू कर दिया गया। यह तक कहा गया कि वे शहर के टॉप मैरिज पैलेस में शादी करना चाहते थे लेकिन छोटे से मेरिज पैलेस में शादी कर दी गई। महिला थाना पुलिस ने नेहा की शिकायत पर पति अमनदीप, ससुर सतबीर, सास कमलेश, ननद पूनम, ललीता के खिलाफ दहेज उत्पीडन, नशीली दवाई देने समेत विभिन्न धाराओं केतहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि महिला ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में सच्चाई जानने के लिये जांच कर रही है।