एसपी ने मेला क्षेत्र के दौरान बच्चों के अभिभावकों से की बातचीत और बच्चों की सुरक्षा के दिए टिप्स
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। …जब एक नन्ही बच्ची ने बड़े प्यार से पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला को अपनी बाहों में भर लिया। इस नन्ही बेटी के प्यार को देखकर एसपी ने भी इस बेटी को खूब प्यार किया। यह दृश्य देखकर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पर्यटक आश्चर्य चकित रह गए और सभी ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला पैदल ही ब्रह्मसरोवर के तट पर निकले, तब एक नन्ही बच्ची को ब्रह्मसरोवर के बीच स्थित मंदिर के सामने रोकने का प्रयास किया और प्यार से पुकारा तो बच्ची ने एकदम पुलिस अधीक्षक को अपनी बाहों में भर लिया और एसपी ने भी इस बेटी को खूब प्यार किया। इस दृश्य को देखकर नन्ही बच्ची के अभिभावक भी दंग रह गए और यहां से गुजरने वाले पर्यटकों के पांव भी एकाएक रुक गए। सभी ने पुलिस अधीक्षक और एक बच्ची के प्यार को देखा और सभी ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने नन्ही बच्ची को प्यार करने के उपरांत अभिभावकों से बातचीत की और कहा कि इस बच्ची को अपने से अलग मत छोड़ो, क्योंकि मेले के दौरान बच्ची की सुरक्षा करना अभिभावकों का प्रथम कर्तव्य है। अभिभावकों ने पुलिस अधीक्षक की बात को ध्यान से सुना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन को यह संदेश देते हुए कहा कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों के साथ महोत्सव में आ रहे है, वे अपने बच्चों की जेब में अपना नाम, पता व मोबाईल नंबर जरुर डालकर रखे ताकि अभिभावकों से बच्चा बिछुडऩे पर कोई अन्य व्यक्ति सहजता से बच्चों को अभिभावकों से मिला सके। सभी अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा खुद भी कर सकते है। इस महोत्सव में पुलिस एक सेवक के रुप में कार्य भी कर रही है।