ब्रह्मसरोवर पर फूड स्टॉलों पर अच्छी गुणवत्ता की दी जाए खादय सामग्री
केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता ने लिया ब्रह्मïसरोवर के चारों तरफ का जायजा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता ने कहा कि ब्रह्मïसरोवर के दक्षिण घाटों पर भी उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए एनजैडसीसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इन घाटों पर लोगों का मनोरंजन करने तथा पर्यटकों को दक्षिण घाटों पर आकर्षित करने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है। सीईओ केडीबी अनुभव मेहता शनिवार को ब्रह्मïसरोवर की चारों दिशाओं का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले सीईओ अनुभव मेहता ने उत्तरी झोर, दक्षिण झोर, पूर्वी झोर और पश्चिमी झोर का बारिकी से जायजा लिया।
इस दौरान दुकानदारों और शिल्पकारों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के अनुरोध पर अब दक्षिण घाटों पर एनजैडसीसी की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि उत्तरी झोर पर ही भीड ना रहे अपितु सभी घाटों पर दर्शकों की भीड नजर आए और चारों तरफ पर्यटक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आन्नद ले पाए। उन्होंने केडीबी अधिकारियों का पीने के पानी की व्यवस्था को चैक करने, बुर्जुगों और बच्चों के लिए चलाई जा रही 5 नि:शुल्क ई-रिक्शा को चैक करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को बनाएं रखने के सख्त आदेश देते हुए कहा कि केडीबी की तरफ से बुर्जुगों और बच्चों के लिए नि:शुल्क 5 ई-रिक्शा चलाई जा रही है। अगर कोई भी ई-रिक्शा चालक किसी भी बुर्जुग या बच्चे से रिक्शा का चार्ज करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फूड स्टॉलों पर दुकानदार अच्छी गुणवत्ता की खादय सामग्री देंगे। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता ना करे, अगर इस विषय में कोई शिकायत दर्ज करवाई गई तो केडीबी प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।