प्रतिदिन नियमित तौर पर जारी गीता हवन यज्ञ एवं गीता पाठ
8 से 14 दिसम्बर तक विद्यापीठ में प्रतिदिन विख्यात कथा वाचकों द्वारा भागवत पर प्रवचन
विद्यापीठ में गीता पाठ, परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन
14 दिसम्बर को गीता जयंती पर विद्यापीठ द्वारा भव्य ब्रह्मसरोवर परिक्रमा
गीता जयंती पर विद्यापीठ द्वारा दीपदान की परम्परा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में गुरु परम्परा के अनुसार जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता का जन्मोत्सव गीता जयंती महोत्सव 2021 बड़ी ही श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जा रहा है। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि विद्यापीठ में गीता जयंती पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के संबंध में श्री जयराम विद्यापीठ गीता जयंती आयोजन कमेटी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
सिंगला ने बताया कि परम्परा के अनुसार मार्गशीष एकादशी पर 14 दिसम्बर को गीता जयंती के दिन 11 हजार दीप प्रज्वलित किए जायेंगे। साथ ही इसी दिन गीता जयंती आयोजन कमेटी के सदस्यों, विद्यापीठ के ब्रह्मचारियों, श्रद्धालुओं एवं सभी श्री जयराम शिक्षण संस्थान के शिक्षक व कर्मचारी मंत्रोच्चारण के साथ ब्रह्मसरोवर परिक्रमा करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ में वैसे तो प्रतिदिन 2 दिसम्बर से नियमित गीता पाठ एवं गीता हवन यज्ञ किया जा रहा है। इसी के साथ 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक विद्यापीठ में गीता पाठ के साथ गीता पर परिचर्चा, संगोष्ठी एवं प्रवचन होंगे।
सिंगला ने बताया कि श्री जयराम विद्यापीठ गीता जयंती आयोजन कमेटी के निर्णय के अनुसार 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक प्रतिदिन 3 बजे से 4 बजे तक विख्यात कथा वाचकों एवं विद्वानों द्वारा प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर देश के कई प्रसिद्ध कथा वाचक ऑनलाइन विद्यापीठ में जुड़ेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए राजेंद्र सिंघल, श्रवण गुप्ता, के. के. कौशिक, ईश्वर गुप्ता, पवन गर्ग, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, जयपाल शर्मा, टेक सिंह लोहार माजरा, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, सुशील कंसल, आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री, सुनील गर्ग, सुनील कुमार व नरेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद थे।