न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को हरियाणा सरकार ने नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। नागर एचपीएससी में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। रिश्वतखौरी के इस हाईप्रोफाइल मामले के उजागर होने बाद पिछले दिनों अनिल नागर निलंबित किया था। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से छाया हुआ है।
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी किए गए चार पेज के बर्खास्तगी आदेशों में इस पूरे मामले का हवाला दिया है।इस मामले में अनिल नागर के अलावा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने भिवानी के नवीन कुमार तथा झज्जर के अश्विनी कुमार को भी काबू किया था। इन तीनों ने पूछताछ के दौरान नौकरियों के लिए पैसे लिये जाने की बात का खुलासा किया था। अभी इस मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में कौन कौन शामिल हैं,इसकी जांच चल रही है।