अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंची टैरोकार्ड रीडर डा. पायल शर्मा
टैरोकार्ड के माध्यम से भी जान सकते है अपना भविष्य बस विश्वास होना चाहिए
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र टैरोकार्ड रीडर डा. पायल शर्मा ने कहा कि टैरो, वास्तु, ज्योतिष व आध्यात्मक उपचार एक ऐसी चीज है जो सम्र्पण और भक्ति की भावना पैदा करती है। व्यक्ति को विश्वास होना चाहिए कि वो जो भी कार्य कर रहा है, पूरी मेहनत और लग्न के साथ कर रहा है तभी सफलता उसके कदम चूमती है। टैरो कार्ड रीडर डा. पायल शर्मा स्थानीय ब्रह्मïसरोवर पर बने मीडिया सैंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से पहली बार अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में आई है, यहां आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टैरोकार्ड के माध्यम से आप अपना भविष्य जान सकता है, इसके लिए एक विधि निर्धारित है।
इसके तहत आपको अधिकतम 3 कार्डों का चयन करना होता है इन कार्डों पर जो बाते उल्लेखित होती है टैरोकार्ड रीडर उनके जरिए आपके प्रश्नों का जवाब देता है और आपके भविष्य के बारे में बताता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक टैरोकार्ड का चयन कर भी आप अपने मन के प्रश्नों के उत्तर टैरोकार्ड रीडर से जान सकते है लेकिन इसकी कुछ सीमित्ताएं होती है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों से टैरोकार्ड पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि टैरोकार्ड ताश के पत्तों की तरह होते है, पहले के समय में कार्ड का प्रयोग सिर्फ खेल के तौर पर किया जाता था परन्तु धीरे-धीरे इन कार्ड का प्रयोग भविष्य देखने और सवालों के जवाब लेने के लिए करने लगे है। टैरोकार्ड ना सिर्फ भूतकाल, वर्तमान और भविष्य की भी जानकारी बताते है।
यह कार्ड समस्याओं का समाधान भी बताते है यह कार्ड ना सिर्फ आपके सवालों का जवाब देते है, आपको अध्यात्म की ओर भी ले जाते है, टैरोकार्ड परमपिता परमात्मा से भी जोडने का काम करते है। उन्होंने कहा कि टैरो कार्ड ज्योतिष फलादेश की एक अद्भुत और प्राचीन विधा है, जिसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं को देखने, उनका आंकलन करने और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की रूपरेखा और चित्रों से अंकित कार्ड का प्रयोग किया जाता है, जो स्वयं में एक अलग अर्थ लिए होते हैं। इन सभी कार्ड के दोनों ओर कुछ चित्र बने होते हैं, जिनके माध्यम से भविष्य में होने वाली किसी घटना का फलादेश किया जाता है। उन्होंने अपने वैब पेज डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटकोसमिकवाईबसडॉटकॉम के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके बाद डा. पायल शर्मा ने सरस और क्राफ्ट मेले का भ्रमण भी किया और मेले में खरीददारी भी की। इस मौके पर उनके साथ उनके भाई कमल शर्मा भी साथ थे।