न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। भले तीन कृषि बिलों का विरोध करते हुए एनडीए से अलग हुई शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठतम नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन पर बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “भारत के अत्यंत आदरणीय राजनेताओं में से एक श्री प्रकाश सिंह बादल जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने पंजाब, खासकर समाज के कमजोर वर्गों की उन्नति के लिये बहुत परिश्रम किया है। मैं उनके दीर्घजीवी होने और उनके स्वस्थ जीवन के लिये प्रार्थना करता हूं।” एक वर्ष पहले भले भाजपा सरकार अकाली दल ने अपनी राह जुदा कर ली हो,मगर बड़े बादल के प्रति भाजपा के दिग्गजों का प्यार समय समय पर छलकता रहा है। साल 2020 में भी प्रधानमंत्री ने प्रकाश सिंह बादल को जन्मदिन की टेलीफोन पर बधाई दी थी। वैसे भी अब तो जिस मुद्दे पर अकाली दल अलग हुआ था,उसे केंद्र सरकार वापिस लेकर मुद्दे को खत्म कर चुकी है। पंजाब चुनाव से पहले अकाली दल की नजदीकी क्या फिर भाजपा और एनडीएम में शामिल होने तक का रास्ता तय करेगी,इस पर चर्चाएं चल रही हैं।