एक नई पहल करते हुए हम सब को कचरे का सही ढंग से निष्पादन कर पंचकूला को साफ रखने की छेड़नी होगी मुहिम-गुप्ता
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोलिड-वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल कार्यशाला में सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन मे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हम सबको नगर निगम के साथ मिल कर प्रचार व प्रसार के माध्यम से जिला के लोगों को बताने और समझाने की जरूरत है कि हम गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके कैसे इससे आय प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर फीडबैक फाउंडेशन के सीईओ अजय सिन्हा ने बड़े विस्तार और वीडियो क्लिपस के माध्यम से सोलिड-वेस्ट और प्लास्टिक का कैसे निष्पादन किया जायें और कैसे हमारा जिला इंदौर और भोपाल जैसा बन सकता है और रेंक में किस प्रकार हम नंबर 1 बन सकते हैं। इसके बारे में भी बड़े ही सरल शब्दों में सभी को समझाया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से अजय सिन्हा ने यहां बैठे पार्षदों, सफाई कर्मियों व जिला के रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन में अपने सोलिड-वेस्ट प्रदर्शन से प्राण फूके हैं वो वास्तव में काबिले तारीफ है और पंचकूला के सभी लोगों को इसे धरातल पर उतार कर प्लास्टिक व कूड़े को सही ढंग से निष्पादन कर साफ-सुथरा, हरा-भरा पंचकूला बनाने में सही मायनों में सहयोग देना होगा। हम सब को एक नई पहल करते हुए अपने घर से ही इसकी शुरूआत करनी होगी।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह को निर्दश दिये कि जिले के सभी पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों को इंदौर व भोपाल का दौरा करवा कर वहां की सोलिड-वेस्ट मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली दिखाएं ताकि उस तरह की कार्यप्रणाली को पंचकूला में अपना कर पंचकूला के रेंक को भी नंबर 1 पर लाया जा सके। उन्होंने जिले के सभी पार्षदों, मेयर व नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि पंचकूला के हर सेक्टर में घर-घर जाकर लोगों को गीला और सूखा कचरा, प्लास्टिक के उचित निष्पादन के बारे में समझा कर उससे कैसे आमदनी में वृद्धि की जा सकती है, इसके बारे में विस्तार से बताएं।
नगर निगम आयुक्त ने इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा मेयर कुलभूषण गोयल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने फीडबैक के सीईओ अजय सिन्हा तथा पूर्व मुख्य सचिव धर्मवीर सिंह को भी मोमेंटो से सम्मानित किया। नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि हम एक नये एक्शन प्लान के साथ काम करके जिले को हरा-भरा, साफ-सुथरा और कैटल फ्री बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में जिला के लगभग 20 पार्षदों और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों तथा रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में पूर्व मुख्य सचिव धर्मवीर सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, दीपक सूरा, एसडीओ राजकुमार शर्मा सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।