गीता ज्ञान संस्थानम में गीता यज्ञ के साथ शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव सप्ताह
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सान्निध्य में सेक्टर-5 कम्यूनिटी सेंटर में हुआ गीता महायज्ञ
कोविड में दिवंगत हुए लोगों की आत्मिक शांति व तीसरी लहर से बचाव हेतु किया गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सान्निध्य में सेवारत जीओ गीता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ गीता ज्ञान संस्थानम में गीता यज्ञ के साथ किया गया। इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने जीओ गीता व कृष्ण गीता परिवार से जुडे श्रद्घालुओं के साथ कोविड में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए आहुति डाली और कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु भगवान से प्रार्थना की। इसी के साथ-साथ सेक्टर 5 के कम्यूनिटी सेंटर में भी गीता मनीषी के सान्निध्य में जीओ गीता द्वारा गीता यज्ञ का आयोजन किया गया। सेक्टर 5 में गीता यज्ञ के आयोजक मनीष सिंधवानी ने बताया कि गीता जी के 36 श्लोकों के साथ गीता महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना लहर में कालकवलित हुए दिवंगतों के परिवारजनों को आमंत्रित कर यज्ञ में अहुतियां डलवाई गयी जो कि महाराज श्री ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से अपने आप में एक नई पहल है।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने आशीर्वाद रूपी अपने सम्बोधन में कहा कि गीता जी के संदेश को जन जन तक पहुँचाए जाने की आवश्यकता है ताकि हर व्यक्ति इससे जीवन में गीता के सरलार्थ से लाभ प्राप्त कर सके और जीवन में अति असहजता और अनियमिताओं को दूर कर जीवन को सही दिशा प्रदान कर सके जिससे जीवन में सरलता आए और भावों में मधुरता आए। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को गीता भाव के साथ जोडऩा अति आवश्यक है ताकि युवा पीड़ी व आगे आने वाली पीड़ीयाँ सही दिशा पाकर अपना जीवन आसान बना सके इसीलिए ज़रूरी है कि बच्चों का आधार सही हो और गीता ज्ञान से ही युवाओं का आधार सकारात्मक बनाया जा सकता है। उन्होंने दु:ख से पीडि़त परिवारों को गीता जी देकर आशीर्वाद दिया और इसे जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी, मौक़े पर वात्सल्य वाटिका से स्वामी हरी ओम् परिव्राजक जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और डॉ.माधविका मदान ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय रस में रंग दिया।
इस अवसर पर कृष्ण कृपा समिति के प्रधान हंसराज सिंगला, महासचिव एवं सकंीर्तन प्रमुख सुनील वत्स जगदम्बा सेवा समिति के सचिव सोम सिंधवानी,जैन सभा के प्रधान अश्विनी जैन, लायंस क्लब के प्रधान अश्वनी अरोड़ा, दीपक चौहान, डॉ.अनूप सिंगला, लायंस क्लब के सचिव डॉ. जे.पी केसरी, नरेश कुमार, प्रवीण कश्यप दयालपुर, गौरव चौधरी, हाकम चौधरी, सुभाष नरूला, प्रोफ़ेसर एस.एल गुप्ता, राजीव सेठ, करण सेठ, अंशुल अरोड़ा, रेणु खुग्गर, समाजसेवी ज्योति पिपली, रेखा, राज पंवार, समीर नागपाल, संजय सहगल, मंजू नरूला, सुमिता सिंधवानी, वंशिका, लायंस क्लब से सतपाल खुराना, सुरेश वधवा, भजन गायक पवन गुम्मबर, आनंद, प्रदीप आदि यज्ञ में आहुतियाँ डाली और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।