जयराम विद्यापीठ में 151 विद्यार्थियों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा नियमित गीता पाठ व गीता महायज्ञ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 30 सालों से ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। विद्यापीठ के सेवक सतबीर कौशिक ने बताया कि 1991 में जयराम विद्यापीठ द्वारा ही गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत की गई थी। 30 सालों से विद्यापीठ द्वारा देश के विख्यात कथा वाचकों को बुलाकर गीता जयंती के अवसर पर भागवत पुराण का लोगों को रसास्वादन करवाया जाता रहा है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए गत वर्ष और इस वर्ष कोरोना से बचाव के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कार्यक्रमों को संक्षिप्त किया गया है। उन्होने बताया कि विद्यापीठ द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं जिनमें भीड़ अधिक एकत्रित न हो। कोरोना नियमों की किसी प्रकार से अवहेलना न हो। इसलिए जयराम विद्यापीठ में 151 विद्यार्थियों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा गीता जयंती के अवसर पर नियमित गीता पाठ व गीता महायज्ञ किया जा रहा है। 8 से 14 दिसम्बर तक प्रतिदिन देश के विख्यात कथावाचक एवं विद्वान ऑनलाइन प्रवचन देंगे, संगोष्ठी तथा गीता पर चर्चा होगी।