सिख मिशन हरियाणा को मिला है पाकिस्तान धार्मिक यात्रा करवाने का उत्तरदायित्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश विभाजन की वजह से अपने गुरु धामों से दूर हुई सिख संगत को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब, पंजा साहिब, डेहरा साहिब सहित अन्य गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने का सुनहरा अवसर दिया है। पाकिस्तान धार्मिक यात्रा की सुविधा देकर एसजीपीसी ने पासपोर्ट व अन्य जरुरी कागजात जमा करवाने और संगत को वीजा दिलाने का उत्तरदायित्व सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र कार्यालय को सौंपा है। यह जानकारी सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र के प्रभारी एवं प्रसिद्ध गुरबाणी कथावाचक ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट और वरिष्ठ उप प्रधान जत्थेदार रघुजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देश पर बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान धार्मिक यात्रा करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक संगत ३१ दिसंबर तक अपना पासपोर्ट, ४ फोटो व अन्य जरुरी कागजात सिख मिशन हरियाणा के कार्यालय में जमा करवा सकती है। इसके बाद वीजा लगवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर ने हरियाणा की संगत को भी धार्मिक यात्रा करने का अवसर दिया है। इससे पहले भी सिख मिशन हरियाणा द्वारा पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए हरियाणा से संगत भेजी गई है। इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले सिख मिशन हरियाणा के कर्मचारी हरकीरत सिंह के अनुसार ३१ दिसंबर तक पासपोर्ट व अन्य जरुरी कागजात जमा किए जाएंगे और इसके बाद पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा के लिए वीजा लगवाने के लिए देश की राजधानी स्थित पाकिस्तान एमबैसी में पूरे कागजात जमा करवाए जाएंगे।