न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,12 सितंबर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने पीपली कुरुक्षेत्र में भाजपा जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि किसान शांति पूर्वक अपना प्रदर्शन करने आए थे ना कि कोई हिंसा करने आए थे। सरकार द्वारा किसानों, आढ़तियों एवं मजदूरों को प्रदर्शन करने से रोकना यह उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
आरके शर्मा ने आगे कहा कि जिस भी अधिकारी ने किसानों पर लाठियां चलवाई हैं उनको तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाए और सरकार किसानों से माफी मांगनी चाहिए और तीन अध्यादेश को रद्द किया जाना चाहिए।जैसा कि वीरवार को पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कुरुक्षेत्र में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आरके शर्मा की अध्यक्षता में और कुरुक्षेत्र जिला युवा अध्यक्ष मोहन शर्मा के सानिध्य में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई।
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अन्नदाता पर लाठियां चलवा कर सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है हिंदू महासभा इस अनैतिक कार्य की घोर निंदा करती है अब यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं शीघ्र ही इसका पतन होता हम देखेंगे बीजेपी और कांग्रेस यह दोनों ही पार्टियां शुरू से किसान, मजदूर विरोधी रही है। पूरे प्रदेश में बेरोजगारी के कारण लोगों को भूखे मरने की नौबत आ रही है । व्यापार जगत कंगाली के कगार पर खड़ा है। सरकार और उनके मंत्री मौज लूट रहे हैं और कोई ज्यादा बोलता है या विरोध प्रदर्शन करता है तो उन पर यह पुलिस द्वारा लाठियां बरसाते हैं।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी जिले सिंह पिचौलिया, प्रदेश महामंत्री राजकुमार शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप आर्य, यमुनानगर जिला अध्यक्ष सतीश त्यागी, पंडित आत्माराम, जयप्रकाश शर्मा हिसार प्रभारी, शुभम शर्मा, विक्रम सिंह, धर्मसिंह, विकास कुमार, जॉनी, शशि वत्स, जनार्दन कौशिक, दीपक कुमार, कुनाल नैन, सर्वजीत सिंह राजपूत शुभम, रोबिन ढुल, नरेश नायक, चेतन शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया